कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 30,941 नए मामले और 350 लोगों की मौत हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,27,68,880 हो गए हैं और मृतक संख्या 4,38,560 पहुंच गई है. दुनिया में संक्रमण के 21.71 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 45.10 लाख से ज़्यादा हो चुका है.

//
Chennai: Nandanam Government Arts College, students and teachers receive COVID19 vaccine during the special vaccination camp for students above 18 years old, in Chennai, Saturday, Aug. 28, 2021. (PTI Photo/R Senthil Kumar)(PTI08 28 2021 000147B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,27,68,880 हो गए हैं और मृतक संख्या 4,38,560 पहुंच गई है. दुनिया में संक्रमण के 21.71 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 45.10 लाख से ज़्यादा हो चुका है.

चेन्नई के नंदनम गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में एक विशेष टीकाकरण शिविर के दौरान छात्रों और शिक्षकों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण से 350 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,71,19,281 हो गए हैं और अब तक 45,10,202 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में अभी 3,70,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,15,41,098 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,94,573 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

दैनिक संक्रमण दर 2.22 प्रतिशत है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत है, जो पिछले 67 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,19,59,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

देश में बृहस्पतिवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 64.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 350 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमे केरल के 132, ओडिशा के 67 और महाराष्ट्र के 52 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,38,560 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,37,20, कर्नाटक के 37,293, तमिलनाडु के 34,899, दिल्ली के 25,081, उत्तर प्रदेश के 22,820, केरल के 20,673 और पश्चिम बंगाल के 18,434 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

मई में इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

अगस्त महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 30 अगस्त को 42,909, 29 अगस्त को 45,083, 28 अगस्त को 46,759, 27 अगस्त को 44,658, 26 अगस्त को 46,164, 25 अगस्त को 37,593, 24 अगस्त को 25,467, 23 अगस्त को 25,072, 22 अगस्त को 30,948, 21 अगस्त को 34,457, 20 अगस्त को 36,571, 19 अगस्त को 36,401, 18 अगस्त को 35,178, 17 अगस्त को 25,166, 16 अगस्त 32,937, 15 अगस्त 36,083, 14 अगस्त को 38,667, 13 अगस्त को 40,120, 12 अगस्त को 41,195, 11 अगस्त को 38,353, 10 अगस्त को 28,204, नौ अगस्त को 35,499, आठ अगस्त को 39,070, सात अगस्त 38,628, छह अगस्त को 44,643, पांच अगस्त को 42,982, चार अगस्त को 42,625, तीन अगस्त को 30,549, दो अगस्त को 40,134 और एक अगस्त को 41,831 नए मामले आए थे.

pkv games bandarqq dominoqq