प्रधानमंत्री जी, तब गंगा मां ने बुलाया था अब बेटियां बुला रही हैं

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वर्षों से चले आ रहे लड़कियों के उत्पीड़न पर छात्राओं द्वारा शायद पहला इतना बड़ा प्रतिरोध है.

/

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वर्षों से चले आ रहे लड़कियों के उत्पीड़न पर छात्राओं द्वारा शायद पहला इतना बड़ा प्रतिरोध है.

bhu buzz 11
बीएचयू के गेट पर मोेबाइल से लाइट जलाकर प्रतिरोध दर्ज कराती छात्राएं. (फोटो साभार: बीएचयू बज़/फेसबुक)

तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे. तब हर-हर मोदी थे. घर-घर मोदी बन रहे थे. जब उन्हें गंगा मां ने बुलाया था. वैसे नदी किसी को नहीं बुलाती. कभी-कभी बाढ़ को बुलाती है नदी. ऐसा कहते हैं कवि. बाढ़ अपने आसपास को उपजाऊ करती है. पर वह बहुत कुछ तबाही भी भरती है.

जहां तक पहुंच होती है बाढ़ की तबाही वहां तक पहुंचती है. जैसा उन्हें नदी ने बुलाया, गंगा ने बुलाया, वे देश में बाढ़ की तरह आए. पूरे देश में तबाही की तरह छाए. अब जब फिर से पहुंचे हैं उसी शहर. प्रधानमंत्री बनकर. उन्हें किस बात का है डर.

मां नहीं इस बार बेटियां बुला रही हैं. गुजरना था उन्हें उसी रास्ते से. जहां से उन्हें गुजरना था. जहां हजारों उन्हीं बेटियों का प्रदर्शन और धरना था, जिन्हें पढ़ाने और बचाने के नारे उन्होंने गढ़े हैं. वे नारे जिससे उनके विज्ञापन भरे हैं.

यह भी पढ़ें: बीएचयू में छेड़खानी के ख़िलाफ़ छात्राओं का प्रदर्शन

उन्हीं बेटियों के रास्ते से गुजरना था. यूं रास्ता तो नहीं बदलना था. पर उनका रास्ता बदल दिया गया. ताकि यह कायम रहे कि सब कुछ ठीक चल रहा है और देश बदल रहा है. यह बात उन तक पहुंचे. रास्ता बदल रहा है यह बात उन तक न पहुंचे. क्यों बदल रहा है रास्ता इसकी वजह भी न पहुंचे.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वर्षों से चले आ रहे लड़कियों के उत्पीड़न पर यह छात्राओं द्वारा शायद पहला इतना बड़ा प्रतिरोध है. जब वे इतनी भारी तादात में बाहर निकल कर आई हैं.

जहां उन्हें हर रोज 7 बजे हॉस्टल के भीतर बंद कर दिया जाता था. वे हॉस्टल और हॉस्टल के बाहर की चहारदीवारी को लांघ कर सड़क पर आ गई हैं. वे कुलपति को हटाने के नारे लगा रही हैं. वे अपने विश्वविद्यालय में अपनी असुरक्षा को जता रही हैं.

एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी से उठा यह मामला सरकार के जुमले पर एक बैनर लगा रहा है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के आदेश को उन्होंने सवाल में बदल दिया है. बचेगी बेटी, तभी तो पढ़ेगी बेटी. उसके आगे बैनर में जगह नहीं है नहीं तो वे यह भी लिख देती. बचेगी तो पढ़ेगी बेटी, नहीं तो लड़ेगी बेटी!

महानता और महामना दोनों को वर्षों से ढोने वाले विश्वविद्यालय पर ये लड़कियां थोड़ा स्याही लगा रही हैं. उस बड़े से बुर्जनुमा गेट पर उन्होंने जो बैनर टांग दिया है, उसने उसकी महानता और भव्यता को ढंक दिया है. आड़े-तिरछे अक्षरों से लिखा हुआ यह पहला बैनर होगा जिसने उस सिंहद्वार पर लटक कर पूरे द्वार को ही लटका दिया है.

ऐसा नहीं कि इस विश्वविद्यालय के इतिहास में विद्यार्थियों के आंदोलन नहीं रहे. विद्यार्थियों के आंदोलन रहे, छात्रों के आंदोलन रहे. छात्राओं के आंदोलन नहीं रहे शायद.

bhu buzz
बीएचयू में प्रदर्शन करती छात्राएं. (फोटो साभार: बीएचयू बज़/फेसबुक)

मैं वहां का छात्र रहा, जब तक रहा यह सुनता रहा कि पूरे कैंपस में धारा 144 लागू है. एक पढ़ाई की जगह जैसे एक दंगा और लड़ाई की जगह हो. जहां 144 लगा दिया गया हो हर वक्त के लिए. जहां अपने हॉस्टल के कमरे में कविताओं के पोस्टर पर प्रतिबंध हो.

जहां किसी भी तरह की विचार-गोष्ठी करने पर आप डरते हो. वहीं प्रशासन की मदद से कुछ लोग आरएसएस की शाखा करते हों. ऐसे विश्वविद्यालय में आवाज उठाना उनका निशाना बनना है. उनका निशाना बनना जो इस विश्वविद्यालय को हिंदुओं का विश्वविद्यालय मानते हैं. उनकी संख्या यहां बहुतायत है.

वे परंपरा की दुहाई देते हैं और सामंती घरों की तरह लड़कियों को शाम 7 बजे तक हॉस्टल की छतों के नीचे ढंक देते हैं. वे हॉस्टल से बाहर नहीं जा सकती. सिर्फ दिन में उन्हें पढ़ने जाने की छूट है. दिन में भी उनके चलने के रास्ते तय हैं. वे उधर से नहीं जाती जिधर से छात्रों के हॉस्टल हैं. उन पर तंज कसे जाते रहे हैं. उनके साथ बदसुलूकी होती रही है. इसलिए उन्होंने रास्ते बदल लिए हैं. उन्होंने अपने रास्ते बना लिए हैं. चुप होकर चलने के रास्ते. ये ब्वायज हॉस्टलों के किनारे से होकर नहीं गुजरते.

यह हिंदू विश्वविद्यालय होने की पहचान है. यह इसकी नीव है जिसने इस परंपरा को विकसित किया है. शिक्षा में यह एक अछूत बर्ताव है जो हिंदू विश्वविद्यालय में इस तरह था. जहां ग्रेजुएट स्तर पर भी लड़कों और लड़कियों की अलग-अलग कक्षाएं बनाई गई हैं. लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल हैं पर लड़कियों के कॉलेज भी अलग हैं. उनके बीच कोई इंट्रैक्शन नहीं है. न ही उनके बीच कोई संवाद है.

इसी बीच की खाली जगह ने वह संस्कृति पैदा की है जो अश्लील व छेड़खानी के संवाद से भरती है. विश्वविद्यालय के लिए ये दोनों अलग-अलग जीव हैं जिन्हें अलग-अलग रखना है. सीख और समझ की उम्र में जब किसी को एक पूरी आबादी के सारे अनुभवों से दूर कर दिया जाता है तो पुरुष वर्चस्व अपने तरह से काम करता है.

वह एक महिला के डर, उसके पढ़ने के हक़ के बजाए उस वस्तु के रूप में ही देखता है जो वह देर रात देखी जाने वाली फिल्म से अनुभव करता है. वह उसके लिए एक साथी नहीं बन पाती. प्रशासन उसे उसका साथी नहींं बनने देता. इस पूरे स्वरूप को समझने की जरूरत है.

bhu
(फोटो साभार: बीएचयू बज़/फेसबुक)

जो लड़कियां आंदोलन कर रही हैं, उनकी जो मांगे हैं वे बहुत कच्ची हैं पर उनके सड़क पर आने का इरादा जरूर पक्का है. वे सीसीटीवी कैमरे मांग रही हैं. वे एक तकनीकी देखरेख की मांग कर रही हैं. वे और ज़्यादा सुरक्षा गार्ड बढ़ाए जाने की मांग कर रही हैं जबकि कोई कैमरा कोई गार्ड महिलाओं के उत्पीड़न को नहीं रोक सकता.

उन्हें हर वक्त घूरे जाने वाली आंखें, उन्हें हर वक्त बोले जाने वाले शब्द जिसे कोई कैमरा नहीं कैद कर सकता. जिसे कोई गार्ड नहीं सुन सकता. वही सुन सकती हैं. वे सुनती भी हैं. यह उस संस्कृति की आवाज है जो उन्हें देवी बताता है. जो बेटी बचाता है. जो बेटी पढ़ाता है. जो भेद को बरकरार रखता है.महिला होने और पुरुष होने के हक़ को अलग-अलग तरह से देखता है.

उन्हें एक-दूसरे से दूर रखता है. एक दूसरे से अनभिज्ञ बनाता है. सवाल उठाने पर वह लांछन लगाता है. सवाल उठाने पर वह उनके साथ खड़ा हो जाता है जिनके वर्चस्व बने हुए हैं. इसलिए जो लड़कियां आज निकल आई हैं. जो आज रात सड़क पर सोई हैं. जिनमें सड़क पर सोने और हाथ में मुट्ठी होने का पहला एहसास आया है, वे बहुत कुछ भले न कर दें पर कुछ न कुछ तो कर ही गुजरेंगी. अपने वक्त को ऐसे नहीं गुजर जाने देंगी.

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq