जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिली एसएसजी सुरक्षा हटेगी

विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) जम्मू और कश्मीर में एक विशेष सुरक्षा इकाई है जिसे पूर्व राज्य में मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था. इस निर्णय से फ़ारूक़ अब्दुल्ला, ग़ुलाम नबी आज़ाद और दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती की सुरक्षा ऐसे समय में हट जाएगी, जब श्रीनगर में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं. आज़ाद के अलावा सभी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीनगर में रहते हैं. 

महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला. (फोटो: पीटीआई)

विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) जम्मू और कश्मीर में एक विशेष सुरक्षा इकाई है जिसे पूर्व राज्य में मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था. इस निर्णय से फ़ारूक़ अब्दुल्ला, ग़ुलाम नबी आज़ाद और दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती की सुरक्षा ऐसे समय में हट जाएगी, जब श्रीनगर में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं. आज़ाद के अलावा सभी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीनगर में रहते हैं.

महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला. (फोटो: पीटीआई)

श्रीनगर/नई दिल्ली: फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद सहित जम्मू कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिल रही ‘विशेष सुरक्षा समूह’ (एसएसजी) की सुरक्षा के हटने के आसार हैं, क्योंकि केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन ने 2000 में गठित इस विशिष्ट इकाई को बंद करने का फैसला किया है.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

एसएसजी जम्मू और कश्मीर में एक विशेष सुरक्षा इकाई है जिसे पूर्व राज्य में मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था. एसएसजी को अब कार्यरत मुख्यमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

इस निर्णय से फारूक अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद और दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा ऐसे समय में हट जाएगी जब श्रीनगर में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं. आजाद के अलावा सभी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीनगर में रहते हैं.

हालांकि फारूक अब्दुल्ला और आजाद को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, जिसे ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है, का सुरक्षा कवर मिलता रहेगा, क्योंकि उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है.

उमर अब्दुल्ला और महबूबा को जम्मू कश्मीर में जेड-प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी, लेकिन केंद्रशासित प्रदेश के बाहर उनकी सुरक्षा कम हो जाने का अनुमान है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की सूचना नहीं होने की बात कहते ​हुए उमर अब्दुल्ला ने बताया, ‘निर्णय स्पष्ट रूप से राजनीतिक है और हमारी बढ़ी हुई राजनीतिक गतिविधियों की प्रतिक्रिया है, लेकिन इनमें से कोई भी हमें चुप नहीं करा पाएगा. समय महत्वपूर्ण है. सभी पूर्व मुख्यमंत्री अधिक मुखर हो गए हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं.’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें इसके बारे में सूचना देना किसी ने जरूरी नहीं समझा.’

इस मामले को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें सुरक्षा वापस लेने के बारे में सूचित नहीं किया गया था.

पीडीपी नेता ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में औपचारिक रूप से सूचित नहीं किया गया है. मैं यह नहीं कह सकता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि हम किस तरह की स्थिति में रह रहे हैं. कल (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में रोका गया था और इसे कैसे पेश किया गया था. यहां कश्मीर में वे हमारी सुरक्षा वापस ले रहे हैं.’

यह कदम केंद्र द्वारा 31 मार्च, 2020 को अधिसूचना ‘जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन (राज्य कानूनों का संयोजन) आदेश, 2020’ जारी किए जाने के करीब 19 महीने बाद उठाया गया है.

आदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों और उनके परिवारों को एसएसजी सुरक्षा मुहैया कराए जाने से संबंधित एक खंड को हटाते हुए तत्कालीन जम्मू और कश्मीर सरकार के विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम में संशोधन किया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय सुरक्षा समीक्षा समन्वय समिति द्वारा लिया गया था जो जम्मू कश्मीर में प्रमुख नेताओं को खतरे के आसार पर गौर करने वाला समूह है.

उन्होंने कहा कि बल के कर्मचारियों की संख्या को ‘न्यूनतम’ कर एसएसजी को सही आकार दिया जाएगा और अब इसके प्रमुख, पुलिस अधीक्षक के पद से नीचे के कोई अधिकारी होंगे.

हालांकि, अधिकारियों का मानना ​​है कि एसएसजी के आकार को कम करने पर पुन: विचार किया जा रहा है, क्योंकि पुलिस बल के कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इससे विशिष्ट बल की तैयारियों में बाधा आ सकती है.

अधिकारियों ने कहा कि नेताओं को जिला पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ, खतरे के आकलन के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराएगा.

उन्होंने कहा कि शेष एसएसजी कर्मचारियों को अन्य प्रकोष्ठों में तैनात किए जाने की संभावना है, ताकि पुलिस बल उनके प्रशिक्षण और ज्ञान का बेहतर इस्तेमाल कर सके. वाहन और अन्य उपकरण जम्मू कश्मीर पुलिस के सुरक्षा प्रकोष्ठ को दिए जाएंगे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq