केंद्र बंगाल को अस्थिर बनाने की साज़िश रच रहा है: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप, केंद्र सरकार भाजपा कार्यालय से चलाई जा रही है, वे लोग बंगाल को अस्थिर करने की साज़िश कर रहे हैं ताकि हिंसा होती रहे.

Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holding an all party meeting regarding Darjeeling issues with Board of Administrator (BoA) for Darjeeling, chairman and GJM (Gorkha Janamukti Morcha) rebel leader Binay Tamang and others at Nabanna (State Secretariat) in Kolkata on Monday. PTI Photo (PTI10_16_2017_000112B)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप, केंद्र सरकार भाजपा कार्यालय से चलाई जा रही है, वे लोग बंगाल को अस्थिर करने की साज़िश कर रहे हैं ताकि हिंसा होती रहे.

Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee holding an all party meeting regarding Darjeeling issues with Board of Administrator (BoA) for Darjeeling, chairman and GJM (Gorkha Janamukti Morcha) rebel leader Binay Tamang and others at Nabanna (State Secretariat) in Kolkata on Monday. PTI Photo (PTI10_16_2017_000112B)
कोलकाता में दार्जिलिंग मुद्दे पर सोमवार को हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बिनय तमांग व अन्य नेता. (फोटो: पीटीआई)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों से सुरक्षा बलों को नहीं हटाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर राज्य को अस्थिर करने का आरोप लगाया.

ममता ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय बलों की वापसी पर मोदी और सिंह को पत्र भेजे हैं. उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है तथा उनसे पहाड़ियों से बलों को वापस नहीं बुलाने का आग्रह किया. वह दार्जिलिंग पर एक सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं.

ममता ने सुरक्षा बलों को वापस बुलाए जाने के फैसले को एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोप लगाया, केंद्र सरकार भाजपा पार्टी कार्यालय से चलाई जा रही है. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार ने पहाड़ियों से बलों को वापस बुलाने का काफी खराब और एकतरफा फैसला किया.

उन्होंने केंद्र तथा भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया, वे लोग बंगाल को अस्थिर करने के लिए साजिश कर रहे हैं ताकि हिंसा होती रहे.

ममता ने कहा कि केंद्र ने कहा है कि वह 15 में से 10 कंपनियां वापस ले लेगा. उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुझसे कहा कि सात कंपनियां वापस ली जाएंगी. मैं पूछना चाहती हूं कि बंगाल के लोगों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों है जबकि अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में केंद्रीय बल तैनात हैं.

उन्होंने दार्जिलिंग से भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया पर जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग को क्षेत्र में गड़बड़ी करने में मदद देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सीट के लिए पहाड़ी को जलने की अनुमति दे रही है.

pkv games bandarqq dominoqq