मोदी सरकार के कार्यों से लोगों को जो सुख मिल रहा है, वही रामराज्य है: योगी

योगी ने पहले की सरकारों के शासन को बताया रावण-राज्य जो जाति, परिवार और क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करता था.

/
PTI10_18_2017_000097B

योगी ने पहले की सरकारों के शासन को बताया रावण-राज्य जो जाति, परिवार और क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करता था.

PTI10_18_2017_000097B
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक. (फोटो: पीटीआई)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के नरेंद्र मोदी शासन की तुलना रामराज्य से करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों से देश के आम नागरिक को जो सुख मिल रहा है, वही राम राज्य है.

योगी ने आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में दीपावली के भव्य आयोजन के अवसर पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य तय किया है कि वर्ष 2022 तक कोई भी परिवार ऐसा ना बचे, जिसके सिर पर छत ना हो, जिसके पास 2019 तक अपना व्यक्तिगत शौचालय ना हो, बिजली कनेक्शन ना हो. राम राज्य यही तो है.

उन्होंने कहा, जिसके पास अपना घर हो, रोजगार हो और जिसके घर में जब प्रधानमंत्री के माध्यम से बिजली के नि:शुल्क कनेक्शन का बल्ब जलता है, उसके लिए वही रामराज्य है. जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चूल्हा नहीं जला है, वह जब यह चूल्हा जलाता है तो उसके लिए वही रामराज्य है. जीवन में जो उसने सोचा नहीं, उस सोच को साकार रूप प्रदान करने के लिए जो भी अभियान चल रहे हैं, वे मानवता के कल्याण को लेकर चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया है. उनका संकल्प है कि एक ऐसा भारत बने जो गंदगी, गरीबी, जातिवाद, संप्रदायवाद, आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त हो.

उन्होंने कहा कि भगवान राम उस समय के सबसे बड़े आतंक के पर्याय यानी रावण और उसकी सेना को मारकर अयोध्या लौटे थे. आज इस देश को जिस दिशा में प्रधानमंत्री ले जा रहे हैं, निरंतर विकास की योजनाएं चल रही है. हम आप सबको आश्वस्त कर सकते हैं. एक-एक कर सारे कार्य हो रहे हैं. केवल उस संकल्प के साथ जुड़िए, अगर आपके पास ताकत होगी तो उसके बल पर कुछ भी कर सकते हैं. वह ताकत होगी विकास की. वह ताकत होगी भारत को ताकतवर बनाने की इच्छा की.

जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर ने कहा कि अयोध्या ने दुनिया को दीपोत्सव दिया, लेकिन अयोध्या खुद उपेक्षित हो गई. वह लगातार प्रहार झेलने को मजबूर होती गई, लेकिन अब यह स्थिति नहीं रहेगी. आज 135 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या को आशंकाओं की नजरों से देखना बंद हो, उस पर से प्रश्नचिह्न हटे. हम इसके लिए यहां उपस्थित हुए हैं. अब कहा जा रहा है कि हम जनता का ध्यान हटाने के लिए अयोध्या आए हैं. लेकिन हम तो अपनी योजनाओं के साथ यहां आए हैं.

PTI10_18_2017_000150B
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान सरयू तट जगमगा उठा. (फोटो: पीटीआई)

योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों के शासन पर कहा, वह रावण राज्य था जो जाति, परिवार और क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करता था. अब वे ही लोग भाजपा सरकारों पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं, जिनका खंडन करना हम अपना अपमान समझते हैं. सरकार विकास कार्य से रामराज्य की परिकल्पना को साकार करना चाहती है.

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश-दुनिया में पर्यटन का हब बने. इसकी शुरुआत हम अयोध्या से करने जा रहे हैं, ताकि अयोध्या पुराने वैभव के साथ फिर स्थापित हो. लोग नकारात्मकता छोड़कर अयोध्या के बारे में सही तरीके से सोचना शुरू करें. आज अयोध्या की जितनी आबादी है, उतने ही दीप जलने चाहिए.

उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में भगवान राम को अपना पूर्वज मानते हैं. इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. वहां से रामलीला मंचन के लिए आए कलाकार मुस्लिम हैं. वे कहते हैं कि इस्लाम हमारा मजहब है लेकिन राम हमारे पूर्वज हैं.

योगी ने कहा, भारत की ही तरह इंडोनेशिया और श्रीलंका समेत एक दर्जन देशों में रामलीला होती है. मैं संतों के चरणों में आज यह अनुरोध करना चाहूंगा कि अगर अगले वर्ष से रामायण मेले का कार्यक्रम अगर इसी आयोजन से जोड़ दिया जाए और एक साथ दुनिया की सभी रामलीलाओं का मंचन अलग-अलग दिन करना प्रारम्भ करें तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और अयोध्या के बारे में जो प्रश्न उठते हैं, वे उठने बंद हो जाएंगे.

राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर कहा कि योगी सरकार पिछले छह महीने में किए गए अपने काम का हिसाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री भी तीन साल के अपने काम को बता रहे हैं. गंगा और यमुना जब इनका संगम होता है तो हमें कितनी खुशियां होती है. एक तरफ जब केंद्र सरकार की गंगा बहती है और यहां प्रदेश सरकार की यमुना बहती है. दोनों का संगम हुआ और आज का यह दिन यहां के लिए ऐतिहासिक बन गया.

राज्यपाल ने सरयू नदी में करीब पौने दो लाख दीये प्रवाहित किए जाने की तैयारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, देवलोक से शायद प्रभु राम भी देखते होंगे कि मेरी अयोध्या इस वक्त कैसी दिख रही है. तब शायद उन्होंने माता सीता से कहा होगा कि देखो अयोध्या में अब कितने लोग इकट्ठा होकर हमारा स्वागत करने को तैयार हैं.

बाद में राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी ने राम की पैड़ी पर सरयू नदी की आरती की. इस दौरान जल रहे हजारों दीये उस मंजर को नई आभा और आध्यात्मिक भव्यता प्रदान कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत योगी सरकार के तमाम मंत्री भी मौजूद थे.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq