एक समय लोग बाघ से डरते थे, आज गाय से डरते हैं: लालू यादव

राजद प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरगिटिया पहलवान बताते हुए कहा, वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.

/
Leader of the Rashtriya Janata Dal (National People's Party or RJD), Lalu Prasad Yadav, speaks during a news conference in the eastern Indian city of Patna November 22, 2005. A key ally of India's ruling coalition was facing defeat in state elections in eastern Bihar on Tuesday as early results trickled in. Analysts said a poll defeat for the RJD could weaken the federal government in New Delhi and make it more vulnerable to pressure, especially on economic policies. REUTERS/Krishna Murari Kishan - RTR1BGZ9

राजद प्रमुख लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरगिटिया पहलवान बताते हुए कहा, वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.

Leader of the Rashtriya Janata Dal (National People's Party or RJD), Lalu Prasad Yadav, speaks during a news conference in the eastern Indian city of Patna November 22, 2005. A key ally of India's ruling coalition was facing defeat in state elections in eastern Bihar on Tuesday as early results trickled in. Analysts said a poll defeat for the RJD could weaken the federal government in New Delhi and make it more vulnerable to pressure, especially on economic policies. REUTERS/Krishna Murari Kishan - RTR1BGZ9
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव. (फोटो: रॉयटर्स)

गया: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि एक समय लोग बाघ और सियार से डरते थे लेकिन आज गाय से डरते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए भाजपा ज़िम्मेदार है.

बिहार के गया ज़िले के चेरकी स्थित एक अनाथालय के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को शामिल हुए लालू यादव ने कहा, ‘एक समय था जब लोग बाघ और सियार से डरते थे. लेकिन आज लोग गाय से डरते हैं. ऐसी स्थिति भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कर दी है.’

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, उन्होंने कहा, गाय और मवेशियों को लेकर बढ़ते डर को लेकर बिहार के सारण ज़िले में लगने वाला सोनपुर पशु मेला एक ऐसे मेले में तब्दील हो गया जहां मवेशी ही नहीं थे. बता दें कि सोनपुर मेले को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहा जाता है.

उन्होंने कहा, ‘सद्दाम हुसैन की तरह चाहे तो लोग मुझे फांसी पर लटका दें लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकने वाला.’

लालू के अनुसार, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लोग नाराज़ हैं क्योंकि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए वादों पर पिछले 3.5 साल में अमल नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि लोग नोटबंदी और जीएसटी से भी परेशान हैं.

लालू ने आरोप लगाया, भाजपा के लोग मुझे पूरी तरह से फंसाने में लगे हुए हैं. लेकिन देश की जनता सब देख रही है. आने वाले समय में ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया मिलेगा.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरगिटिया पहलवान हैं. वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. उनका अपना कोई औचित्य नहीं है. वह पलटू राम हैं. कब, किसके साथ पलटी मार दें यह कहा नहीं जा सकता.’

लालू ने विपक्ष को निशाना बनाए जाने के बजाए मीडिया से भाजपा और मोदी का पर्दाफाश करने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और दूसरे विकसित देशों में मीडिया ताकतवर सत्तारूढ़ दलों और उनके नेताओं को निशाना बनाने के साथ उनका पर्दाफाश कर रहा है लेकिन भारत में मीडिया विपक्ष के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं, इस रवैये में बदलाव होना चाहिए.’

 (समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq