एग्ज़िट पोल: गुजरात और हिमाचल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत

मतदान के बाद आये सर्वेक्षणों के मुताबिक गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है.

/

मतदान के बाद आये सर्वेक्षणों के मुताबिक गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है.

exit-polls-gujarat-himachal-social-1
नई दिल्ली: चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल्स) में कहा गया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. गुजरात में गुरुवार को दूसरे और अंतिम दौर का मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद अलग-अलग एग्जिट पोल आए.

एक एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 135 और कांग्रेस को 47 सीट मिलेंगी. वहीं, एक अन्य एग्जिट पोल में कहा गया कि सत्तारूढ़ गठबंधन को 108 सीट मिलेंगी तथा विपक्षी कांग्रेस की झोली में 74 सीट आ सकती हैं.

गुजरात केे एग्जिट पोल

टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में कहा गया कि राज्य में भाजपा को 115, कांग्रेस को 64 तथा शेष सीट अन्य दलों को मिल सकती हैं.

रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 108 और कांग्रेस को 74 सीट मिलने का अनुमान है.

न्यूज़ 24- चाणक्य ने भाजपा को 135 और कांग्रेस को 47 सीटों का अनुमान जताया है.

वहीं, एनडीटीवी पर आए एक एग्जिट पोल में कहा गया कि भाजपा को 112 तथा कांग्रेस को 70 सीट मिल सकती हैं.

इंडिया टुडे के आज तक के चुनाव बाद सर्वेक्षण के अनुसार भी भाजपा सत्ता पर फिर से कब्जा हासिल करेगी. इसने कहा कि भाजपा को 99 से 113 सीट मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 68 से 82 सीट जाने का अनुमान है.

गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीट जीतने की आवश्यकता है. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61 तथा अन्य को छह सीट मिली थीं.

हिमाचल के एग्जिट पोल

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में यह देखा गया है कि हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन होता है. एक बार कांग्रेस तो दूसरी भाजपा सत्ता में आती है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है.

टाइम्स नाउ-वीएमआर और जी न्यूज-एक्सिस के एक्जिट पोल में भाजपा को 68 सदस्यीय विधानसभा में 51 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

टाइम्स नाउ-वीएमआर के एक्जिट पोल में कांग्रेस को 16 और जी न्यूज-एक्सिस के पोल में कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं.

आजतक-एक्सिस के एक्जिट पोल में भाजपा को 47-55 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, वहीं कांग्रेस को 13-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

न्यूज़24-चाणक्य ने भाजपा को 55 और कांग्रेस को 13 सीटों का अनुमान जताया है.

न्यूज एक्स के पोल के मुताबिक भाजपा को 42-50 सीटें और कांग्रेस को 18-24 सीटें मिल सकती हैं.

हिमाचल प्रदेश में बीते नौ नवंबर को मतदान हुआ था. सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq