नेताओं को वैज्ञानिकों की बात सुननी चाहिए: नोबेल पुरस्कार विजेता

तीन दिवसीय ‘नोबेल प्राइज सीरीज’ में हिस्सा लेने गोवा आए नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स ने कहा कि जीवन में मेरा लक्ष्य नेताओं को यह समझाना है कि विज्ञान महत्वपूर्ण है.

नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स. (फोटो साभार: विकिपीडिया)

तीन दिवसीय ‘नोबेल प्राइज सीरीज’ में हिस्सा लेने गोवा आए नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स ने कहा कि जीवन में मेरा लक्ष्य नेताओं को यह समझाना है कि विज्ञान महत्वपूर्ण है.

नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स. (फोटो साभार: विकिपीडिया)
नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स. (फोटो साभार: विकिपीडिया)

पणजी: चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स ने ‘आनुवंशिक संवर्धित जीन्स (जीएमओ) विरोधी लोगों’ की गुरुवार को आलोचना की और कहा कि नेताओं को वैज्ञानिकों की बात सुननी चाहिए न कि विज्ञान विरोधियों की जो ‘बेतुका’ और ‘झूठ’ बोलते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि वह जीएमओ के पक्ष में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का समर्थन जुटाएंगे.

रॉबर्ट नोबेल मीडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘नोबेल प्राइज सीरीज’ में हिस्सा लेने गोवा आए हैं. नोबेल मीडिया नोबेल फाउंडेशन का हिस्सा है. यही फाउंडेशन नोबेल पुरस्कार प्रदान करता है.

रॉबर्ट्स ने कहा, ‘जीवन में मेरा लक्ष्य नेताओं को यह समझाना है कि विज्ञान महत्वपूर्ण है. उन्हें वैज्ञानिकों को सुनना चाहिए, न कि उन लोगों को जो विज्ञान विरोधी हैं तथा जो छद्म विज्ञान की ढेरों चर्चा करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल एक बात जो महत्वपूर्ण है वह जीएमओ है. यही कृषि का भविष्य है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जीएमओ विरोधी, ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने बहुत बेतुकी बातें कही हैं, उनकी बातें सही नहीं हैं. उन्होंने जो कुछ कहा है, वह सच नहीं है. फिर भी उनका लोगों और राजनीति पर प्रभाव है.’

रॉबर्ट्स ने कहा कि वह जीएमओ के पक्ष में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का समर्थन जुटाएंगे, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है और इससे देशों को मदद मिल सकती है.

भारत के जीएमओ परिदृश्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारत में जीएमओ कपास, जो उगाया जाता है, उसने बड़ा बदलाव किया है और कई ऐसी अन्य चीजें हैं जो इस देश में भी की जा सकती है.’

नोबेल विजेता अमेरिकी शोधकर्ता रिचर्ड जे राबर्ट्स का मानना है कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने में भाग्य की बड़ी भूमिका होती है. राबर्ट्स को वर्ष 1993 में भौतिक विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

राबर्ट्स ने कहा, ‘छात्रों के साथ बातचीत के दौरान, मैंने कई मानक व्याख्यान लिए, जिसे मैं नोबेल पुरस्कार की राह के तौर पर व्यक्त करूंगा. लेकिन मेरे दृष्टिकोण से इन सब में, सबसे महत्वपूर्ण बात जिस पर मैं बेहद जोर देता हूं वह है किस्मत की भूमिका. जब कुछ शुभ हो तो आपको उसका फायदा उठाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए किस्मत होना जरूरी है, यह एकदम सत्य है.’

pkv games bandarqq dominoqq