महाराष्ट्र: 91 किसानों ने पत्र लिखकर सरकार से मांगी इच्छामृत्यु

किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. साथ ही, सरकार ने हाईवे बनाने के लिए अधिग्रहीत की गई उनकी ज़मीन का भी पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया है.

(फोटो साभार: ट्विटर/एएनआई)

किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. साथ ही, सरकार ने हाईवे बनाने के लिए अधिग्रहीत की गई उनकी ज़मीन का भी पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया है.

(फोटो साभार: ट्विटर/एएनआई)
(फोटो साभार: ट्विटर/एएनआई)

मुंबई: महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले के 91 किसानों ने इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है. इस संबंध में किसानों ने उपराज्‍यपाल और सब डिवीजनल ऑफिसर (एसडीओ) को पत्र लिखा है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है. साथ ही, सरकार ने हाईवे बनाने के लिए उनकी जिस जमीन का अधिग्रहण किया था, उसका भी पर्याप्त मुआवजा उन्हें अभी तक नहीं दिया गया है.

जिसके चलते किसानों की मांग है कि या तो उनकी मांगे मानी जाएं या फिर उन्हें इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र में किसानों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नासिक से मुंबई के बीच 180 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई थी. जिसमें 30,000 से अधिक किसान महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से यात्रा में शामिल हुए थे.

वहीं, रविवार को ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले, यह प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल के वाजिब दाम दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस वित्तीय वर्ष के बजट में भी इस बात को सुनिश्चित किया गया था.