अदालत ने सरकार से पूछा: बलात्कार संबंधी अध्यादेश लाने से पहले क्या कोई अध्ययन किया गया?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूछा कि क्या उस नतीजे के बारे में सोचा गया जो पीड़िता को भुगतना पड़ सकता है? बलात्कार और हत्या की सजा एक जैसी हो जाने पर कितने अपराधी पीड़ितों को ज़िंदा छोड़ेंगे?

PTI4_14_2018_000284B

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूछा कि क्या उस नतीजे के बारे में सोचा गया जो पीड़िता को भुगतना पड़ सकता है? बलात्कार और हत्या की सजा एक जैसी हो जाने पर कितने अपराधी पीड़ितों को ज़िंदा छोड़ेंगे?

Ahmedabad: School and Madarsa students display placards as they protest over government's alleged 'inaction' in Kathua and Unnao rape cases, in Ahmedabad on Sunday. PTI Photo by Santosh Hirlekar (PTI4_15_2018_000053B)
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र से पूछा है कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के जुर्म में दोषी को मौत की सजा का प्रावधान करने वाला अध्यादेश लाने से पहले क्या उसने कोई शोध या वैज्ञानिक आकलन किया था?

वहीं, एक अन्य मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार को कानून में बदलावों से अपनी पुलिस को वाकिफ कराने की जरूरत है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक पुरानी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह सवाल किया. जनहित याचिका में 2013 के आपराधिक विधि (संशोधन) कानून को चुनौती दी गई है. आपराधिक विधि (संशोधन) कानून में बलात्कार के दोषी को न्यूनतम सात साल जेल की सजा और इससे कम सजा देने के अदालत के विवेकाधिकार के प्रावधान खत्म कर दिए गए थे.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने सरकार से पूछा, ‘क्या आपने इस पर कोई अध्ययन या कोई वैज्ञानिक आकलन किया कि मौत की सजा बलात्कार की घटनाएं रोकने में कारगर साबित होती है? क्या आपने उस नतीजे के बारे में सोचा है जो पीड़िता को भुगतना पड़ सकता है? बलात्कार और हत्या की सजा एक जैसी हो जाने पर कितने अपराधी पीड़ितों को जिंदा छोड़ेंगे?’

केंद्रीय कैबिनेट ने दो दिन पहले आपराधिक विधि (संशोधन) अध्यादेश, 2018 को मंजूरी दी है जिसमें 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के जुर्म में दोषियों को कम से कम 20 साल जेल से लेकर उम्रकैद या मौत की सजा तक देने के सख्त प्रावधान किए गए हैं.

यदि पीड़िता की उम्र 16 से कम और 12 साल से अधिक होगी तो अध्यादेश के मुताबिक, दोषी को दी जाने वाली न्यूनतम 10 साल जेल की सजा को बढ़ाकर 20 साल कर दिया गया है और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ, गुजरात के सूरत और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिगों से हुए बलात्कार की घटनाओं से देश भर में पैदा हुए आक्रोश के बाद केंद्र ने अध्यादेश को मंजूरी दी है.

उच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार असल कारणों पर गौर भी नहीं कर रही और न ही लोगों को शिक्षित कर रही है. पीठ ने कहा कि अपराधियों को अक्सर 18 साल से कम उम्र का पाया जाता है और ज्यादातर मामलों में दोषी परिवार या परिचित में से ही कोई होता है.

न्यायालय ने सवाल किया कि अध्यादेश लाने से पहले किसी पीड़िता से पूछा गया कि वे क्या चाहती हैं?

यह टिप्पणियां उस वक्त की गईं जब पीठ को जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाल में लाए गए अध्यादेश के बारे में बताया गया. याचिका में मांग की गई है कि राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की एक लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या के बाद बलात्कार के कानून में किए गए संशोधन खारिज कर दिए जाएं.

शिक्षाविद् मधु पूर्णिमा किश्वर ने अपनी याचिका में दावा किया है कि यौन अपराधों से जुड़े कानून में किए गए संशोधनों का दुरुपयोग हो रहा है. नए अध्यादेश के तहत, महिलाओं से बलात्कार के जुर्म में न्यूनतम सजा की अवधि सात साल के सश्रम कारावास से बढ़ाकर 10 साल कर दी गई है जिसे बढ़ाकर उम्रकैद तक किया जा सकता है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), साक्ष्य अधिनियम, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून में बदलाव के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी है.

बच्चों, महिलाओं से जुड़े कानून में बदलावों के बारे में पुलिस को अवगत कराएं: बॉम्बे हाईकोर्ट

वहीं, बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को कानून में बदलावों से अपनी पुलिस को वाकिफ कराने की जरूरत है. अदालत ने कहा कि पुलिस को हमेशा ही पीड़ितों, खासतौर पर बच्चों या महिलाओं के मामलों में कल्याण की दिशा में काम करना चाहिए.

न्यायमूर्ति एनएच पाटिल और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की सदस्यता वाली एक खंड पीठ ने बलात्कार पीड़िता एक नाबालिग लड़की को इस महीने की शुरूआत में अपने 24 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत देते हुए महाराष्ट्र सरकार से यह जानना चाहा था कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए क्या पुलिस को कोई दिशानिर्देश या परिपत्र जारी किया गया है.

अदालत ने कहा था कि इस तरह के मामलों से निपटने को लेकर संवेदनशील होना चाहिए और पीड़ित, उसके माता-पिता या परिवार को गर्भ गिराने के विकल्पों के बारे में सूचना देनी चाहिए.

सरकारी वकील अभिनंदन वाग्यानी ने अदालत से कहा कि हालांकि कुछ दिशा-निर्देश हैं लेकिन ये अदालत द्वारा उठाए गए पहलू से संबद्ध नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार मुद्दे पर गौर करने के लिए एक कमेटी गठित करने को इच्छुक है और यदि अदालत ने निर्देश दिया तो संशोधित दिशा-निर्देश के साथ आएगी.

इसके बाद, पीठ ने कहा कि सरकार को यह अवश्य ही सुनिश्चित करना चाहिए कि पुलिस तंत्र हर कानून से और इसमें किए जाने वाले बदलावों से वाकिफ रहे.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25