अपनी ही सरकारों के खिलाफ धरना देंगे भाजपा सांसद और विधायक

उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के सलेमपुर से भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा और बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने-अपने लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मांगों को लेकर अपनी ही सरकारों की घेराबंदी करने की तैयारी कर ली है.

रविंद्र कुशवाह (बाएं) और सुरेंद्र सिंह (दाएं), (फोटो साभार: Loksabha.nic.in और एएनआई)

उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के सलेमपुर से भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा और बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने-अपने लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मांगों को लेकर अपनी ही सरकारों की घेराबंदी करने की तैयारी कर ली है.

रविंद्र कुशवाह (बाएं) और सुरेंद्र सिंह (दाएं), (फोटो साभार: Loksabha.nic.in और एएनआई)
रविंद्र कुशवाह (बाएं) और सुरेंद्र सिंह (दाएं), (फोटो साभार: Loksabha.nic.in और एएनआई)

बलिया: भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा और विधायक सुरेंद्र सिंह ने अलग-अलग कारणों से अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने का एेलान किया है.

बलिया जिले के सलेमपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कुशवाहा ने अपने संसदीय क्षेत्र के बिल्थरा रोड़ तथा सलेमपुर में कुछ ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अगले माह संभावित संसद के मानसून सत्र के दौरान संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देने की घोषणा की है.

कुशवाहा ने शनिवार रात बातचीत में कहा कि जनता का दबाव है कि उनके संसदीय क्षेत्र के बिल्थरा रोड़ तथा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर अनेक ट्रेनों का ठहराव हो. उन्होंने बताया कि वे इस सिलसिले में रेल मंत्री पीयूष गोयल को आठ बार पत्र लिख चुके हैं. संसद के पिछले सत्र की समाप्ति पर गोयल द्वारा बुलाई गई बैठक में भी उन्होंने इस मसले को उठाया था, फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला.

उन्होंने कहा कि ठहराव घोषित न होने से आम जनता में सरकार की तो किरकिरी हो ही रही है, खुद उनके प्रति भी नाराजगी बढ़ रही है. इसी को देखते हुए उन्होंने संसद के आगामी मानसून सत्र में  प्रतिमा के समक्ष धरना देने का फैसला किया है.

उधर, बैरिया से चर्चित भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर अख्तियार किया है. विधायक ने बैरिया तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में आगामी पांच जून को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

pkv games bandarqq dominoqq