केरल बाढ़ के लिए यूएई ने नहीं की 700 करोड़ रुपये देने की घोषणा

यूएई के केरल को वित्तीय मदद देने पर यूएई के राजदूत अहमद अलबना ने स्पष्ट किया है कि बाढ़ के बाद बचाव की ज़रूरतों को लेकर आकलन अभी चल रहा है और मदद के लिए कोई राशि फाइनल नहीं की गई है.

/
Kochi: People being rescued from a flood-affected region following heavy monsoon rainfall, in Kochi on Thursday, Aug 16, 2018. (PTI Photo) (PTI8_16_2018_000195B)
Kochi: People being rescued from a flood-affected region following heavy monsoon rainfall, in Kochi on Thursday, Aug 16, 2018. (PTI Photo) (PTI8_16_2018_000195B)

यूएई के केरल को वित्तीय मदद देने पर यूएई के राजदूत अहमद अलबना ने स्पष्ट किया है कि बाढ़ के बाद बचाव की ज़रूरतों को लेकर आकलन अभी चल रहा है और मदद के लिए कोई राशि फाइनल नहीं की गई है.

Kochi: People being rescued from a flood-affected region following heavy monsoon rainfall, in Kochi on Thursday, Aug 16, 2018. (PTI Photo) (PTI8_16_2018_000195B)
कोच्चि में स्थानीयों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए बचावकर्मी (फोटो: पीटीआई)

केरल में आयी बाढ़ के राहत कार्य के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 700 करोड़ रुपये की मदद स्वीकार करने न करने को लेकर छिड़े विवाद के बीच वहां के राजदूत ने साफ किया है कि अभी यह आधिकारिक नहीं है.

गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यूएई के राजदूत अहमद अलबना ने कहा कि अब तक यूएई द्वारा आर्थिक मदद के लिए कोई विशेष राशि तय नहीं की गयी है.

उन्होंने कहा, ‘बाढ़ के बाद बचाव की ज़रूरतों को लेकर आकलन अभी चल रहा है. जहां तक आर्थिक मदद के लिए किसी विशेष राशि की घोषणा का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि यह अभी फाइनल है क्योंकि यह प्रक्रिया अभी चल ही रही है.

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस अख़बार से बात करते हुए कहा था कि अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाहयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत में केरल को 700 करोड़ रुपये की मदद देने की बात कही थी.

इस बारे में अहमद से जब सवाल किया गया कि यूएई ने 700 करोड़ की मदद की घोषणा नहीं की, तब उन्होंने कहा, ‘जी, यह सही है. अब तक कुछ फाइनल नहीं है. अब तक कोई घोषणा नहीं की गयी है.’

इससे पहले बुधवार को इसी अख़बार से बात करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने यूएई से उनके राज्य के रिश्ते बताते हुए कहा था, ‘जहां तक मुझे पता है, यूएई ने स्वेच्छा से मदद की घोषणा की है. यूएई को पराए देश के रूप में नहीं देखा जा सकता है. भारतीयों, विशेष रूप से केरलवासियों, ने उनके राष्ट्र निर्माण में काफी योगदान दिया है.’

हालांकि उनके ऐसा कहने के कुछ घंटो बाद ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार की रात को कहा कि देश केरल के लिए यूएई द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि मौजूदा नीति के तहत केंद्र सरकार घरेलू प्रयासों के माध्यम से राहत और पुनर्वास के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

दूसरी और, अहमद का कहना है, ‘अब तक जो हुआ है वो यह है कि यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक नेशनल इमरजेंसी कमेटी बनाई है. इसका मुख्य उद्देश्य इस आपदा से प्रभावित हमारे लोगों और केरल के हमारे दोस्तों के लिए फंड, राहत सामग्री, दवाइयों और अन्य सामग्रियों के स्रोत का इंतज़ाम देखना था.’

उन्होंने कहा, ‘यह कमेटी भारत के फेडरल अधिकारियों के साथ समन्वय बना रही है क्योंकि हम भारत के वित्तीय सहायता नियमों को जानते और समझते हैं. साथ ही, राहत और खाद्य सामग्री संबंधी तात्कालिक मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से भी बात की जा रही है. हम यूएई के रेड क्रिसेंट जैसे संगठनों और केरल और बाकी राज्यों  के संगठनों के जरिये काम कर रहे हैं.’

उन्होंने यह भी बताया कि यूएई में बनी कमेटी इंचार्ज है और इसे कई जगहों से योगदान मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में केरल से सूडान, बांग्लादेश से सोमालिया तक यूएई मानवीय सहायता देने के लिए आगे रहता है. उन्होंने कहा यह यूएई की ज़िम्मेदारी का हिस्सा है.

इससे पहले केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने भी यूएई से मदद लेने का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना के चैप्टर 9 में यह स्वीकार किया गया है कि गंभीर आपदा के समय में विदेशी सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वैच्छिक सहायता स्वीकार की जा सकती है. अगर फिर भी केंद्र सरकार इस पर नकारात्मक रुख अपनाती है तो फिर उन्हें केरल में हुई क्षति की भरपाई करनी चाहिए.’

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस, जो स्वयं केरल से आते हैं, ने भी कहा कि इस बार उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों से इस मामले में विदेश से वित्तीय मदद के नियमों में अपवाद के लिए अनुरोध किया है क्योंकि इस आपदा से उबरकर दोबारा खड़े होने के लिए राज्य को मदद और पैसे की ज़रूरत है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq