उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मज़दूरों की मौत

एथेनॉल बनाने वाली मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में हुआ विस्फोट. बॉयलर में मीथेन गैस होने की सूचना.

Bijnor: Relatives of the victims mourn after a methane gas boiler tank exploded at a petro-chemical factory killing six workers, in Bijnor, Wednesday, Sep 12, 2018. (PTI Photo) (PTI9_12_2018_000078B)
Bijnor: Relatives of the victims mourn after a methane gas boiler tank exploded at a petro-chemical factory killing six workers, in Bijnor, Wednesday, Sep 12, 2018. (PTI Photo) (PTI9_12_2018_000078B)

एथेनॉल बनाने वाली मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में हुआ विस्फोट. बॉयलर में मीथेन गैस होने की सूचना.

Bijnor: Relatives of the victims mourn after a methane gas boiler tank exploded at a petro-chemical factory killing six workers, in Bijnor, Wednesday, Sep 12, 2018. (PTI Photo)  (PTI9_12_2018_000078B)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर स्थित एक पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए मज़दूरों के शोक संतप्त परिजन. (फोटो: पीटीआई)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार सुबह पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग करते समय विस्फोट होने से छह मज़दूरों की मौत हो गई जबकि दो मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए. एक मज़दूर लापता बताया जा रहा है.

एएसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार बुधवार सुबह लगभग आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के नगीना मार्ग स्थित मोहित पेट्रो केमिकल में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट मे आने से बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, कमलवीर, विक्रांत और चेतराम नाम के मज़दूरों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो मज़दूरों को ज़िला अस्पताल लाया गया है. एक मज़दूर अभयराम लापता बताया जा रहा है.

मारे गए मज़दूरों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है.

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार बायो गैस टैंक में लीकेज की वेल्डिंग के समय विस्फोट हुआ. टैंक में मीथेन गैस होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अटल कुमार राय और एसपी उमेश कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

Bijnor: People stand near the site of explosion at a petro-chemical factory where a methane gas boiler tank exploded killing six workers, in Bijnor, Wednesday, Sep 12, 2018. (PTI Photo) (PTI9_12_2018_000079B)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर स्थित पेट्रो-केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जमा लोग. (फोटो: पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने लखनऊ में बताया कि घायल दोनों मज़दूरों की हालत अब ख़तरे से बाहर है. यह कंपनी एथेनॉल बनाती थी पिछले कुछ दिनों से उसका बॉयलर बंद था, जिसे ठीक किए जाने का काम हो रहा था तभी यह हादसा हो गया.

एएसपी श्रीवास्तव के अनुसार घटना की जांच की जा रही है.

लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया.

उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं.

एसपी सिंह के मुताबिक यह एक निजी कारखाना है और इसके मालिक की तलाश की जा रही है.

मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बॉयलर फटने से 32 लोगों की मौत हो गई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)