मध्य प्रदेश: मूक-बधिर बच्चों ने आश्रम संचालक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

भोपाल के बैरागढ़ स्थित साई विकलांग आश्रम सेंटर का मामला. प्रताड़ना के चलते तीन बच्चों की मौत होने का भी आरोप. पुलिस ने कहा कि जांच में ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है.

भोपाल के बैरागढ़ स्थित साई विकलांग आश्रम सेंटर का मामला. प्रताड़ना के चलते तीन बच्चों की मौत होने का भी आरोप. पुलिस ने कहा कि जांच में ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है.

Bhopal

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ स्थित मूक बधिरों के लिए चलाए जा रहे साई विकलांग आश्रम सेंटर के बच्चों ने आरोप लगाया है कि आश्रम संचालक एमपी अवस्थी ने आश्रम में दो लड़कियों एवं तीन लड़कों के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित मूक-बधिर लड़के एवं लड़कियों ने साइन लैंग्वेज जानने वाली अपनी एक्सपर्ट श्रद्धा शुक्ला के ज़रिये आरोप लगाया कि बीते 14 साल से अवस्थी बच्चों का यौन शोषण और उनके साथ मारपीट करते हैं.

बीते शुक्रवार को खजूरी और होशंगाबाद स्थित हाॅस्टल में रहने वाली दो युवतियों समेत 35 से अधिक मूक-बधिरों ने भोपाल स्थित लिंक रोड नंबर-2 स्थित सामाजिक न्याय विभाग के आफिस का घेराव किया.

इस दौरान इस विकलांग आश्रम के करीब 40 लड़के-लड़कियां मौजूद थे.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा ने बताया कि प्रताड़ना के चलते करीब आठ साल पहले तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. हालांकि हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि अब तक के बयानों में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.

श्रद्धा के अनुसार, पीड़ित 24 वर्षीय अनाथ युवती 2004 से 2011 तक इस आश्रम की होशंगाबाद स्थित ब्रांच में रही. 2004 में यह अपने परिवार से छूट गई थी. इसे होशंगाबाद के मालाखेड़ी स्थित आश्रम में रखा गया. 2011 एवं 2012 में कई बार संचालक ने इसके साथ शोषण किया. इसकी कई बार शिकायत भी की. यह फिलहाल भोपाल में रहती है.

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी 18 वर्षीय युवती इंदौर की है. वह इंदौर पुलिस को मिली थी. पुलिस ने करीब 10 साल पहले उज्जैन स्थित मूक-बधिर विद्यालय में इसका एडमिशन करा दिया. बाद में उसे साईं विकलांग आश्रम बैरागढ़ भेज दिया गया. वहां इसका एक विकलांग व्यक्ति से विवाह करा दिया.

इस संबंध में भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

शोभा ने आरोप लगाया, ‘साई विकलांग आश्रम सेंटर बैरागढ़, भोपाल के संस्थापक एमपी अवस्थी ने आश्रम में रह रहीं दो मूक-बधिर लड़कियों के साथ अपने भोपाल एवं होशंगाबाद आश्रमों में बलात्कार किया और तीन बालकों के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया.’

शोभा ने बताया कि आरोपी साल 2010 से इस तरीके का गलत काम करता आ रहा है. उसने एक मूक-बधिर बच्ची के साथ वर्ष 2010 से लगातार अपने साई विकलांग आश्रम संस्था मालाखेड़ी, होशंगाबाद एवं भोपाल स्थित आश्रमों में बलात्कार किया.

उन्होंने बताया कि फरवरी 2017 में पहली बार एक पीड़ित मूक-बधिर बच्ची ने होशंगाबाद कलेक्टर से शिकायत की थी, जो जांच में सही पाई गई थी, मगर हैरानी की बात ये है कि इसके बाद भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद एक और लड़की एवं तीन लड़कों के साथ आश्रम संचालक ने यौन शोषण किया. मूक-बधिर आज सामाजिक न्याय विभाग में गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन यहां पर भी सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी ने मिलने का समय नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि बहरहाल, इस पूरे मामले में ये बच्चे न्याय के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में चुप बैठी है.

बाद में शोभा एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता इन बच्चों को लेकर यहां टीटी नगर पुलिस थाने गए और इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई.

भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया, ‘इस बारे में पुलिस को शिकायत मिली है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25