किसान क्रांति मार्च: प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘किसान घाट’ पर समाप्त किया आंदोलन

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद बैरिकेड हटा दिए और किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान रोके गए किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने और किसान घाट की ओर जाने की अनुमति दे दी थी.

New Delhi: An elderly farmer clashes with police personnel during a protest at Delhi-UP border during 'Kisan Kranti Padyatra' in New Delhi, Tuesday, Oct 2, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI10_2_2018_000112A)
New Delhi: An elderly farmer clashes with police personnel during a protest at Delhi-UP border during 'Kisan Kranti Padyatra' in New Delhi, Tuesday, Oct 2, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI10_2_2018_000112A)

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद बैरिकेड हटा दिए और किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान रोके गए किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने और किसान घाट की ओर जाने की अनुमति दे दी थी.

PTI10_2_2018_000267B
बीते दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिसवालों और एक बूढ़े किसान के बीच संघर्ष. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: किसान क्रांति पदयात्रा के तहत हरिद्वार से दिल्ली के लिए कूच करने वाले प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार तड़के यहां किसान घाट पर अपना मार्च समाप्त कर दिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद बैरिकेड हटा दिए और किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान रोके गए किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने और किसान घाट की ओर जाने की अनुमति दे दी.

कुछ ही घंटों में हजारों की संख्या में किसान ‘किसान घाट’ पर पहुंच गए. यह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मारक है. किसानों ने यहां श्रद्धांजलि अर्पित की.

किसान अपने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों पर सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी में घुसे और किसान घाट की ओर बढ़े. वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

भाकियू की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता पवन खताना ने बताया, ‘राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आए किसान किसान घाट पर पहुंचे और तड़के पांच बजे तक अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे.’

आंदोलन में शामिल कोई भी किसान अब दिल्ली में नहीं हैं. हालांकि भाकियू प्रमुख नरेश सिंह टिकैत समेत कई किसान अब भी उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं. यह वही स्थान है जहां कल सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हुई थी.

खताना ने कहा, ‘हमारी यात्रा हरिद्वार के टिकैत घाट से शुरू होकर दिल्ली के किसान घाट पर समाप्त होनी थी. किसान वहां पहुंचे और उसके बाद लौटने लगे. हमारा मुख्य उद्देश्य था कि हमसे जुड़े मुद्दे सामने आएं और यह हुआ भी. अब सरकार क्या करना चाहती है, यह फैसला तो उसी को लेना है. किसानों ने अपना काम कर दिया. अगर वह हमारी मांगों पर सहमत होते हैं तो बहुत बढ़िया है, नहीं तो चुनाव के दौरान तो उन्हें हमारे पास आना ही होगा.’

PTI10_2_2018_000247B
बीते दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर जुटे किसानों पुलिस वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े. (फोटो: पीटीआई)

आंदोलन में शामिल होने वाले 24 वर्षीय मुकुल सिंह ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर लौट चुके हैं. कृषि ऋण माफी से लेकर ईंधन की कीमतों में कटौती समेत विभिन्न मांगों को लेकर हजारों किसानों ने मंगलवार को दिल्ली की तरफ कूच किया था. इससे दिल्ली की ओर आने वाली सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

राष्ट्रीय राजधानी की ओर से आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा था. वे पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोंडा, बस्ती और गोरखपुर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे.

पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लगी दिल्ली की सीमा को सील कर दिया था. निषेधाज्ञा लगाते हुए पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह एकत्र होने, एंप्लीफायर, लाउडस्पीकरों और इस तरह के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी.

किसान क्रांति पदयात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार में टिकैत घाट से शुरू हुई थी. इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान शामिल हुए थे. किसान पैदल, बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे थे.

उनके हाथों में भारतीय किसान संघ (भाकियू) के बैनर थे. भाकियू ने कई मांगों को लेकर मार्च का आह्वान किया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25