महाराष्ट्र: कुएं की सफाई के दौरान दो दमकलकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुएं में रासायनिक अपशिष्ट जमा हो रहा था, जिसे साफ करने के लिए तीन सफाई कर्मचारी उतरे थे, जिनके वापस न लौटने पर दो दमकलकर्मी भी कुएं में उतरे लेकिन कोई वापस नहीं लौटा.

महाराष्ट्र के कल्याण स्थित कुंआ. (फोटो साभार: एएनआई)

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुएं में रासायनिक अपशिष्ट जमा हो रहा था, जिसे साफ करने के लिए तीन सफाई कर्मचारी उतरे थे, जिनके वापस न लौटने पर दो दमकलकर्मी भी कुएं में उतरे लेकिन कोई वापस नहीं लौटा.

महाराष्ट्र के कल्याण स्थित कुंआ. (फोटो साभार: एएनआई)
महाराष्ट्र के कल्याण स्थित कुंआ. (फोटो साभार: एएनआई)

मुंबई: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में बीते गुरुवार को कुएं की सफाई के दौरान दो दमकलकर्मियों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दमकलकर्मी दोपहर में कुएं में उतरे थे क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन श्रमिक अंदर फंसे हुए हैं.

अधिकारी के अनुसार कल्याण (पूर्व) के नेतिवाली लोकग्राम क्षेत्र में यह कुंआ एक नाले के समीप है जिसमें औद्योगिक कचरा जाता है.

प्राथमिक सूचना के अनुसार कुंआ कुछ रासायिनक अपशिष्ट से भर गया था जो नाले से रिसकर गया था.

अधिकारी के मुताबिक श्रमिक उस बाधा को हटाने कुएं में उतरे थे जो एकत्रित रसायन की वजह से पैदा हुई थी.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब श्रमिक कुएं से बाहर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को ख़बर दी. दो दमकलीकर्मी श्रमिकों का पता लगाने के लिए कुएं में उतरे लेकिन वे भी फंस गए.’

यह ख़बर मिलने पर अग्निशनम अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और उसने बचाव अभियान चलाया, जिसके बाद उन्हें पांच लोगों के शव मिले.

अधिकारियों के अनुसार, कुएं में जहरीली गैस भरी हुई है. सभी पांच शव कुएं से निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाए गए. उनकी मौत की सटीक वजह की जांच चल रही है.

pkv games bandarqq dominoqq