जम्मू कश्मीर: शोपियां में महिला पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी खुशबू जान को शोपियां के वेहिल इलाके में उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

(फोटो साभार: एएनआई)

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी खुशबू जान को शोपियां के वेहिल इलाके में उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

(फोटो साभार: एएनआई)
(फोटो साभार: एएनआई)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित वेहिल इलाके में शनिवार की दोपहर को संदिग्ध आतंकियोंं ने विशेष महिला पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, संदिग्ध आतंकियों ने शनिवार को दिन में करीब 2:40 बजे एसपीओ खुशबू जान की वेहिल गांव में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसपीओ खुशबू जान को शनिवार दोपहर शोपियां जिले के वेहिल में उनके घर पर आतंकवादियों ने नजदीक से गोली मार दी.
अधिकारी ने बताया कि एसपीओ को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा, ‘हम इस क्रूर आतंकी वारदात की निंदा करते हैं और इन कठिन परिस्थिति में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.’

इस बीच सेना, पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी.

नवभारत टाइम्स के अनुसार, इससे पहले बीते गुरुवार को पुलवामा जिले में आतंकियों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति को जबरन उसके घर से ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं बुधवार को पुलवामा जिले में ही आतंकियों ने सेना के एक पूर्व जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.