भारत द्वारा पाकिस्तान का एफ-16 विमान गिराने का दावा ग़लत हो सकता है: अमेरिकी वेबसाइट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने का दावा किया था.

///
New Delhi: MEA spokesperson Raveesh Kumar and Air Vice Marshal RGK Kapoor at a media briefing in New Delhi, Wednesday, Feb 27, 2019. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI2_27_2019_000072B)
New Delhi: MEA spokesperson Raveesh Kumar and Air Vice Marshal RGK Kapoor at a media briefing in New Delhi, Wednesday, Feb 27, 2019. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI2_27_2019_000072B)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने का दावा किया था.

New Delhi: MEA spokesperson Raveesh Kumar and Air Vice Marshal RGK Kapoor at a media briefing in New Delhi, Wednesday, Feb 27, 2019. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI2_27_2019_000072B)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (बाएं) और एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर. (फोटो: पीटीआई)

अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट फॉरेन पॉलिसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी माह में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान पाकिस्तान का एफ-16 विमान गिराने का भारत का दावा ग़लत साबित हो सकता है.

फॉरेन पालिसी ने अमेरिका के दो रक्षा अधिकारियों के बयान के आधार पर यह दावा किया है. हालांकि वेबसाइट ने इन अधिकारियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

मालूम हो कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.

27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान ने भारत का मिग-21 विमान गिराने का दावा किया था वहीं भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान गिराने का दावा किया था.

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस हवाई संघर्ष में विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ़्तार कर लिया था.

फॉरेन पॉलिसी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एफ-16 विमानों की गिनती की है और उनमें से कोई भी गायब नहीं हुआ है.

27 फरवरी को विदेश मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया था कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी कार्रवाई सफल रही.

उस समय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि भारतीय वायुसेना के विमान मिग-21 बाइसन के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया तथा इसके चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद हैं.

वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने भारत के इस दावे को ख़ारिज किया था. उनका कहना था कि उस दिन के आॅपरेशन में एफ-16 विमान को लगाया ही नहीं गया था.

हालांकि पाकिस्तान के इस दावे को भारत ने ख़ारिज कर दिया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, ‘हमने एएमआरएएएम मिसाइल के टुकड़ों के रूप में सबूत भी साझा किए हैं, जो मौके से बरामद किए गए थे और जिसे (एएमआरएएएम मिसाइल) पाकिस्तानी वायुसेना का केवल एफ-16 विमान ही ले जाने में सक्षम है.’

फॉरेन पॉलिसी वेबसाइट के अनुसार, सैन्य ब्रिकी समझौते के तहत पाकिस्तान ने इस घटना के बाद अमेरिका को ख़ुद पाकिस्तान आकर एफ-16 विमानों की गिनती करने का अनुरोध किया था.

वेबसाइट के अनुसार, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की भी की है.

वेबसाइट के लिए यह रिपोर्ट करने वाली लारा सेलिगमैन के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई गिनती में पाकिस्तान की वायुसेना में शामिल सभी एफ-16 विमान मौजूद पाए गए. यह भारत के उस दावे के उलट है कि जिसमें कहा गया था कि उसने फरवरी में हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया था.

इस अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है, हो सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान अपने मिग 21 बाइसन विमान से विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाया हो और मिसाइल दागी भी हो, उन्हें ये भी लगा हो कि उनका वार निशाने पर लगा है, लेकिन पाकिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई गिनती भारत के पक्ष पर शक पैदा करती है और संकेत देती है कि भारतीय अधिकारियों ने संभवत: अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उस दिन की घटनाओं के बारे में गुमराह किया है.