पाकिस्तान का दावा, भाजपा विधायक ने उनके गाने की नकलकर भारतीय सेना को समर्पित किया

हैदराबाद से भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने रामनवमी पर भारतीय सेना को एक गाना समर्पित किया था, जिसे पाकिस्तान ने चोरी किया हुआ बताया है. उनके दावे के बाद विधायक ने कहा, 'हो सकता है कि उन्होंने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हमें पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से कुछ भी कॉपी करने की ज़रूरत नहीं है.'

/
भाजपा विधायक टी. राजा सिंह (फोटो साभार: ट्विटर)

हैदराबाद से भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने रामनवमी पर भारतीय सेना को एक गाना समर्पित किया था, जिसे पाकिस्तान ने चोरी किया हुआ बताया है. उनके दावे के बाद विधायक ने कहा, ‘हो सकता है कि उन्होंने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हमें पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से कुछ भी कॉपी करने की ज़रूरत नहीं है.’

Thakur-Raja-Singh-Lodh-Twitterr
ठाकुर राजा सिंह लोध (फोटोः ट्विटर)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि भारत के एक विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया.

पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे.

बता दें कि 12 अप्रैल को तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट किया था, ‘मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर 14 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है.’

लोध ने जब सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर 23 मार्च को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘खुशी हुई कि आपने इसकी नकल की, लेकिन सच बोलने की भी नकल करें.’

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लोध ने ‘जिंदाबाद पाकिस्तान’ गाने की नकल की और इसमें थोड़ा बदलाव कर इसे ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान’ कर दिया और फिर इसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि गाना ‘दिल की हिम्मत वतन, अपना जस्ब ‘को कॉपी किया गया है और गाने में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की जगह ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कर दिया गया है.

वहीं भाजपा विधायक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि असल में यह गाना पाकिस्तान का है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने यह गाना सुना तक नहीं था तो मुझे कैसे पता होगा कि उन लोगों ने किस तरह इस गाने को कंपोज किया है. हो सकता है कि उन्होंने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हम हर साल रामनवमी से कई महीने पहले गाना तैयार कर लेते हैं.’

विधायक ने ट्वीट कर कहा, ‘अच्छा लगा यह जानकर कि पाकिस्तानी मीडिया भी मेरे गाने हिंदुस्तान जिंदाबाद को कवर कर रहा है. मैं यह जानकर अधिक अचंभे में हूं कि एक आतंकवादी देश में गायक भी हैं. हो सकता हो कि पाकिस्तान के गायकों ने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हमें पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से कुछ भी कॉपी करने की जरूरत नहीं है.’

विधायक की इस प्रतिक्रिया पर भी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जवाब दिया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तानी मीडिया इस तथाकथित गाने को कवर नहीं कर रहा है. बाकी दुनिया में इसे कुछ और कहते हैं… मेरे पिछले ट्वीट का दूसरा वाक्य ‘सच बोलने की भी कॉपी करें’ अब भी मायने रखता है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)