मुंबई उत्तर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर भाजपा उम्मीदवार से 1.67 लाख वोटों से पीछे

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को अब तक 2,60,502 मत मिले हैं, जबकि उर्मिला मातोंडकर को 93,690 वोट प्राप्त हुए हैं.

उर्मिला मातोंडकर. (फोटो: पीटीआई)

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को अब तक 2,60,502 मत मिले हैं, जबकि उर्मिला मातोंडकर को 93,690 वोट प्राप्त हुए हैं.

उर्मिला मातोंडकर. (फोटो: पीटीआई)
उर्मिला मातोंडकर. (फोटो: पीटीआई)

मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट पर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से भारी मतों से पीछे चल रही हैं.

चुनाव आयोग की ओर से अब तक जारी आंकड़ों के अनुसार, उर्मिला मातोंडकर, गोपाल शेट्टी से तकरीबन एक लाख 67 हज़ार मतों से पीछे चल रही हैं.

उर्मिला को अब तक कुल 93,690 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को 2,60,502 मत प्राप्त हुए हैं. इस सीट पर 7,229 मतों के साथ तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन अगाड़ी के प्रत्याशी सुनील उत्तमराव थोराट हैं.

सत्या, रंगीला, जुदाई, एक हसीना थी और मस्त जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं 48 वर्षीय उर्मिला मातोंडकर इस साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

वहीं गोपाल शेट्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में संजय निरुपम को चार लाख से ज़्यादा मतों के अंतर से हराया था.

मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में बीते 29 अप्रैल को मतदान हुए थे. मुंबई उत्तर सीट पर तकरीबन 17.25 लाख मतदाता हैं और यहां 59.32 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया था.

pkv games bandarqq dominoqq