छत्तीसगढ़ः बीजापुर में समाजवादी पार्टी के नेता की अपहरण के बाद हत्या

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम को मंगलवार शाम को अगवा कर लिया गया था, बुधवार को उनका शव बरामद किया गया.

समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम. (फोटो साभार: फेसबुक)

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम को मंगलवार शाम को अगवा कर लिया गया था, बुधवार को उनका शव बरामद किया गया.

समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम. (फोटो साभार: फेसबुक)
समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम. (फोटो साभार: फेसबुक)

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के एक नेता का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी.

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बुधवार को बताया कि जिले के इलमिडी पुलिस थाना क्षेत्र के मरीमल्ला गांव के एक निर्माणाधीन स्थल से मंगलवार देर शाम को नक्सलियों ने सपा नेता संतोष पुनेम को अगवा कर लिया था.

उन्होंने बताया कि पुनेम क्षेत्र में ठेकेदारी का काम भी करते थे. वह सड़क संबंधित कुछ कामों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल गए थे, जहां से उनका अपहरण किया गया और बुधवार सुबह उनका शव मिलने की खबर मिली.

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने बुधवार को मरीमल्ला की पहाड़ियों पर उनका खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल घटनास्थल से शव लेकर रवाना हो गया है.

उन्होंने बताया कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पुनेम ने बीजापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था.