राजस्थान: पंडाल गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम गांव स्थित एक ​स्कूल में रविवार को रामकथा चल रही थी. इसी दौरान बारिश और तेज़ अंधड़ आने से पंडाल गिर गया था.

Barmer: Panic stricken people after a pandal fell during a Ram Katha due to storm in Jasol village of Barmer district of Rajasthan, Sunday, June 23, 2019. At least 14 people reportedly dead in the mishap. (PTI Photo)
Barmer: Panic stricken people after a pandal fell during a Ram Katha due to storm in Jasol village of Barmer district of Rajasthan, Sunday, June 23, 2019. At least 14 people reportedly dead in the mishap. (PTI Photo)

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम गांव स्थित एक स्कूल में रविवार को रामकथा चल रही थी. इसी दौरान बारिश और तेज़ अंधड़ आने से पंडाल गिर गया था.

Barmer: Panic stricken people after a pandal fell during a Ram Katha due to storm in Jasol village of Barmer district of Rajasthan, Sunday, June 23, 2019. At least 14 people reportedly dead in the mishap. (PTI Photo)
राजस्थान के बाड़मेर जिले का जसोल गांव, जहां पंडाल गिरने से हादसा हुआ. (फोटो: पीटीआई)

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल धाम गांव में आंधी और बारिश से पंडाल गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. दुर्घटना में घायल एक और व्यक्ति ने रविवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार हादसे में 71 लोग घायल हुए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे में मारे गए लोगों के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

बाड़मेर ज़िले के बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम गांव में रविवार दौरान रामकथा के दौरान तेज अंधड़ और बारिश की वजह से पंडाल गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है तथा 71 लोग घायल हुए हैं. घायलों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

बालोतरा पुलिस थाने में उपनिरीक्षक शैतान सिंह ने सोमवार को बताया, ‘घायल पोकर राम की मौत के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. हमारे पास सूचना है कि 71 घायल लोग बाड़मेर के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.’

उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कई लोग इलाज के लिए बाड़मेर से जोधपुर या अजमेर चले गए हैं. उनकी जानकारी जुटाई जा रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह जसोल गांव पहुंचे. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान गहलोत के साथ स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला तथा अन्य मौजूद थे.

उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

गहलोत ने घटनास्थल का भी जायजा लिया और अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.

गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच की जाएगी.’

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और हादसे के दौरान साहस तथा सूझबूझ का परिचय देने वाले सिपाही गोमाराम एवं दुलाराम की सराहना की.

मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी निर्देश दिया है. हादसे में घायलों को भी अधिकतम दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी भी अस्पताल में घायलों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी.

राज्यपाल कल्याण सिंह ने भी हादसे पर खेद जताया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल के तत्वाधान में आयोजित यह रामकथा एक स्कूल में चल रही थी.

रविवार को कथाकार मुरलीधर महाराज जब कथा सुना रहे थे तभी बारिश और तेज अंधड़ आने से पूरा टेंट हवा में लहराने लगा. कथावाचक ने लोगों को आगाह करते हुए उन्हें तुरंत बाहर निकलने को कहा, लेकिन देखते-देखते कुछ ही सेकंड में पूरा टेंट नीचे आ गिरा. सैकड़ों श्रद्धालु टेंट के नीचे दब गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंधी की वजह से बिजली का एक तार टूटकर टेंट के लोहे के खंबों पर जा गिरा जिससे इन लोहे के खंभों में करंट दौड़ गया, हालांकि स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे कर घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में मरने वालों में देवीलाल (बालोतरा), सुंदरदेवी निवासी जसोल, जबरसिंह (बालोतरा), केवलदास संत, पेमाराम, चंपालाल निवासी मूंगड़ा, अविनाश व्यास जोधपुर, इंदरसिंह जागसर, सांवलदास जसोल, मालसिंह अजमेर, रमेश कुमार जसोल, नेनूदेवी जसोल, जितेंद्र पारलू व नारंगी पत्नी जोगाराम पारलू हैं.