नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने की वजह से पिछले कुछ दिनों से खफा चल रहे थे.

/
नवजोत सिंह सिद्धू. (फोटो: पीटीआई)

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने की वजह से पिछले कुछ दिनों से खफा चल रहे थे.

नवजोत सिंह सिद्धू. (फोटो: पीटीआई)
नवजोत सिंह सिद्धू. (फोटो: पीटीआई)

चंडीगढ़: पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने से खफा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.

सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित अपने इस्तीफे को रविवार को ट्विटर पर साझा किया. इस इस्तीफे पर 10 जून की तारीख लिखी है.

सिद्धू ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने पत्र में लिखा, ‘मैं पंजाब कैबिनेट से मंत्री के तौर पर इस्तीफा देता हूं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया कि वह मुख्यमंत्री को भी अपना इस्तीफा भेजेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने छह जून को सिद्धू से स्थानीय निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग वापस ले लिए थे और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था.

कैबिनेट में फेरबदल के दो दिन बाद आठ जून को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रणा समूहों से भी सिद्धू को बाहर रखा गया था.

मुख्यमंत्री के साथ गतिरोध की स्थिति होने के कारण कैबिनेट फेरबदल के एक महीने बाद भी सिद्धू ने अपना नया प्रभार नहीं संभाला था.

हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा नहीं मिला है. सिद्धू के इस्तीफे पत्र पर लिखा है कि इसे कांग्रेस अध्यक्ष के पास भेजा गया है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में ये भी लिखा है कि इस्तीफा पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)