आतंक के आरोपी का दावा, एनआईए के सुझाव पर आरोप स्वीकार कर लिया था

साल 2012 में पांच लोगों को लश्कर-ए-तैयबा आतंकी होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. सात साल बाद इस हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा होने वाले उनमें से एक मोहम्मद इरफान गौस ने दावा किया है कि वह निर्दोष थे.

/
(फोटो: पीटीआई)

साल 2012 में पांच लोगों को लश्कर-ए-तैयबा आतंकी होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. सात साल बाद इस हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा होने वाले उनमें से एक मोहम्मद इरफान गौस ने दावा किया है कि वह निर्दोष थे.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

मुंबई: लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों ने दो साल पहले मुंबई की एक अदालत में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सात साल जेल की सजा काटने के बाद इस महीने जमानत पर रिहा होने वाले मोहम्मद इरफान गौस उन पांच लोगों में से एक हैं. तलोजा जेल से छूटने के बाद उन्होंने दावा किया है कि वह निर्दोष थे और लंबी सुनवाई से बचने और अपने परिवार को खराब होती आर्थिक स्थिति से बचाने के लिए उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया था.

पिछले हफ्ते गौस को जमानत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया, इस स्तर पर हमारा विचार है कि हमारे सामने जो सबूत उपलब्ध कराए गए हैं, वे इस बात का पर्याप्त आधार नहीं पेश करते हैं कि अपीलकर्ता/आरोपी नंबर 4 (गौस) के खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं.’

महाराष्ट्र एटीएस ने गौस सहित पांचों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम, आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराधों के लिए आरोपपत्र दाखिल किया था. साल 2013 में यह मामला एनआईए को ट्रांसफर किया गया था.

32 वर्षीय गौस ने कहा, ‘एनआईए ने हमसे कहा कि बेंगलूरू में इसी तरह के आरोप में कुछ आरोपियों ने एक विशेष अदालत के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और उन्हें पांच साल जेल की सजा मिली. एनआईए ने सुझाव दिया कि हम जुर्म स्वीकार करने के बारे में विचार करें.’

उन्होंने कहा, ‘हमने जुर्म स्वीकार करने का फैसला किया और एनआईए से अनुरोध किया कि वह अदालत से हमें पांच साल की सजा देने का निवेदन करे क्योंकि वह समय हम पहले ही जेल में बिता चुके हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जुर्म स्वीकार करने के अलावा कोई चारा नहीं था. ऐसा इसलिए नहीं था कि हम दोषी थे बल्कि हमें कोई अंदाजा नहीं था कि हमारा केस कब खत्म होगा. हमें अपने परिवार की देखभाल करनी थी. हालात बिगड़ते जा रहे थे.’

एनआईए के लिए अदालत में पेश होने वाले वकील एएम चिमलकर ने यह कहते हुए गौस की जमानत अर्जी का विरोध किया था कि उनके खिलाफ सबूत के तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं.

अभियोजन के अनुसार, ‘गौस और एक अन्य आरोपी मुजम्मिल ने एक दूसरे को 10 अक्टूबर, 2011 और 9 अगस्त, 2012 के बीच 214 फोन कॉल किए. इसके साथ ही कथित तौर गौस ने मुजम्मिल के साथ मुंबई से नांदेड़ तक का सफर किया.’

अभियोजना का दावा है कि उनमें से एक ने सऊदी अरब से पैसे मिले जिसे एक अन्य आरोपी ने भेजा था. ऐसा आरोप है कि आरोपी एक रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए और उनकी योजना मुस्लिम युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने की थी.

नवंबर, 2017 में पांचों ने ट्रायल कोर्ट के सामने जुर्म कबूल करने का अनुरोध किया. हालांकि, अदालत ने उनका अनुरोध खारिज कर दिया.

उस समय गौस की जमानत याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था, ‘मामले की सुनवाई आठ महीने के भीतर हर हालत में जितनी जल्दी हो सके की जाए.’

हालांकि, गौस ने कहा था, ‘आठ महीने में केवल तीन गवाहों का परीक्षण किया गया और मामला अभी भी इस स्तर पर है कि जांच अधिकारी को आखिरी गवाह से पूछताछ करनी है.’

गौस ने कहा कि साल 2012 में गिरफ्तार होने से पहले वे अपनी इनवर्टर बैटरी की दुकान पर काम कर रहे थे. जब वह जेल में थे तब उनके पिता और भाई ने उनकी पत्नी और बेटे का ख्याल रख रहे थे.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq