हम सब खो चुके हैं, अब लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई और रास्ता नहीं: शाह फैसल

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कहा कि सरकार 8-10 हजार लोगों की मौत के लिए तैयार है. फैसल ने लोगों से सरकार को नरसंहार का मौका न देने और जवाबी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की.

/
Srinagar: IAS officer Shah Faesal addresses a press conference after announcing his resignation, in Srinagar, Friday, Jan. 11, 2019. Faesal, who has been in the limelight since becoming the first Kashmiri to top the civil services exam in 2009, announced his resignation on January 9 through social media to protest the "unabated" killings in Kashmir and the marginalisation of Indian Muslims.(PTI Photo)(PTI1_11_2019_000092B)
Srinagar: IAS officer Shah Faesal addresses a press conference after announcing his resignation, in Srinagar, Friday, Jan. 11, 2019. Faesal, who has been in the limelight since becoming the first Kashmiri to top the civil services exam in 2009, announced his resignation on January 9 through social media to protest the "unabated" killings in Kashmir and the marginalisation of Indian Muslims.(PTI Photo)(PTI1_11_2019_000092B)

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कहा कि सरकार 8-10 हजार लोगों की मौत के लिए तैयार है. फैसल ने लोगों से सरकार को नरसंहार का मौका न देने और जवाबी लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की.

Srinagar: IAS officer Shah Faesal addresses a press conference after announcing his resignation, in Srinagar, Friday, Jan. 11, 2019. Faesal, who has been in the limelight since becoming the first Kashmiri to top the civil services exam in 2009, announced his resignation on January 9 through social media to protest the "unabated" killings in Kashmir and the marginalisation of Indian Muslims.(PTI Photo)(PTI1_11_2019_000092B)
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: नौकरशाह से राजनेता बने शाह फैसल ने कहा कि केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो भागों में बांटने से पहले कश्मीर को अप्रत्याशित बंद का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन जैसे नेताओं से भी संपर्क कर पाना भी संभव नहीं था.

फेसबुक पर लिखते हुए फैसल ने कहा, ‘कश्मीर को अप्रत्याशिक बंद का सामना करना पड़ रहा है. जीरो ब्रिगेड से हवाईअड्डे तक कुछ गाड़ियों की आवाजाही देखी जा रही है. अन्य इलाके पूरी तरह से बंद हैं. केवल मरीजों और कर्फ्यू पास वालों को ही आने-जाने की इजाजत है. उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन तक पहुंचना या उन्हें मेसेज भेजना संभव नहीं था.’

उन्होंने कहा, ‘अन्य जिलों में कर्फ्यू अधिक सख्त है. आप कह सकते हैं कि 80 लाख की पूरी आबादी को बंधक बनाकर रखा गया है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.’

पूर्व आईएएस अधिकारी ने आगे कहा, ‘फिलहाल के लिए खाने-पीने और अन्य आवश्यक सामग्रियों की कोई कमी नहीं है. प्रशासन में मेरे सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों को दिए गए सैटेलाइट फोन नागरिक आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं. संचार का कोई और साधन उपलब्ध नहीं है. जिनके पास डिश टीवी है वे खबरें देख रहे हैं. केबल सेवाएं बंद हैं. अधिकतर लोगों को अभी  भी पता नहीं है कि क्या हुआ है.’

https://twitter.com/shahfaesal/status/1158953500262273024

उन्होंने कहा, ‘कुछ घंटे पहले तक रेडियो काम कर रहा था. अधिकतर लोग दूरदर्शन देख रहे हैं. राष्ट्रीय मीडिया को भी आंतरिक इलाकों में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आखिरी समय पर किसी परेशानी से बचने के लिए महिलाएं कई दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हो जा रही हैं जिसकी वजह से एलडी अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज हो गए हैं. यहां कुछ लोग लंगर लगाने की योजना बना रहे हैं.’

हिंसा की कोई वारदात न होने की जानकारी देते हुए फैसल ने कहा, ‘रामबाग, नातिपोरा, डाउनटाउन, कुलगाम, अनंतनाग जैसे इलाकों से पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि, किसी की हत्या की खबर नहीं है.’

अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बारे में कश्मीरियों की प्रतिक्रिया के बारे में बताते हुए फैसले ने कहा, ‘लोग सदमे में और सन्न हैं. वे अभी इसका अंदाजा भी नहीं लगा पाए हैं कि इसका क्या असर होगा. हमने जो खोया हर कोई उसका दुख मना रहा है. 370 को लेकर लोगों से मेरी बातचीत के अनुसार, यह राज्य का नुकसान है, जिसने लोगों गहरा दुख दिया है. इसे पिछले 70 सालों में भारत द्वारा किए गए सबसे बड़े धोखे के रूप में देखा जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘हिरासत में लिए जाने से बच गए कुछ नेताओं ने टीवी चैनलों के माध्यम से शांति बनाए रखने की अपील की है. ऐसा कहा गया कि सरकार 8-10 हजार लोगों की मौत के लिए तैयार है. इसलिए हमारा विवेक हमसे मांग करता है कि हम किसी को नरसंहार का मौका न दें. मेरी भी अपील है कि जवाबी हमले के लिए हमें जिंदा रहना चाहिए.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को कश्मीर यात्रा से बचना चाहिए. मेरे परिचय के एक व्यक्ति को किसी ने कहा कि अब हम तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाएंगे. ऐसे ही स्थानीय लोगों को चिढ़ाने की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन अच्छी बात है कि कश्मीरी शांत हैं.’

केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए फैसल ने कहा कि हमारे इतिहास और हमारी पहचान को दबाने वाले इस गैरसंवैधानिक कानून को चुनौती देने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. हम एक साथ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इस अन्याय का बदलने की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल के लिए यही एक उम्मीद है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अपनी आंखे बंद कर ली हैं. इसलिए मैं वहां से किसी चीज की उम्मीद नहीं कर रहा हूं. सबसे दुख की बात यह है कि हमसे जो चीज दिनदहाड़े छिनी गई है उसे केवल नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही हमें वापस दे सकते हैं. लेकिन जो खो चुका है, वह खो चुका है. हम लड़ाई जारी रखने के विश्वास के अलावा शायद सब कुछ खो चुके हैं और वह हम करेंगे.’