लगातार 10वें महीने यात्री वाहनों की बिक्री घटी, अगस्त में 31.57 प्रतिशत की गिरावट

भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी की ओर से कहा गया है कि अगस्त 2019 में घरेलू बाज़ार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं. वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने सितंबर में ​अपनी विभिन्न निर्माण इकाइयों में उत्पादन बंद रखने का फैसला किया.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी की ओर से कहा गया है कि अगस्त 2019 में घरेलू बाज़ार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं. वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने सितंबर में अपनी विभिन्न निर्माण इकाइयों में उत्पादन बंद रखने का फैसला किया.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में लगातार दसवें महीने अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई. एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी.

भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं.

इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई. इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं.

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही.

कुल मिलाकर यदि सभी तरह के वाहनों की बात की जाए तो अगस्त 2019 में कुल वाहन बिक्री 23.55 प्रतिशत घटकर 18,21,490 वाहन रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में कुल 23,82,436 वाहनों की बिक्री हुई थी.

वाहन क्षेत्र में नरमी को लेकर सुजुकी मोटर ने प्रस्तावित क्षमता विस्तार को टाला

दोपहिया वाहनों की बिक्री में जारी नरमी तथा अप्रैल 2020 से भारत स्टेज छह के क्रियान्वयन के कारण सुजुकी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने क्षमता विस्तार के लिए प्रस्तावित निवेश को फिलहाल टालने का निर्णय लिया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) देवाशीष हांडा ने कहा, ‘क्षमता विस्तार प्रस्तावित है लेकिन यह तत्काल नहीं होगा. हमें एक नए संयंत्र की जरूरत होगी लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बाजार बीएस-6 को लेकर कैसा व्यवहार करता है. यह बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसके ऊपर नजर रख रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अभी गुड़गांव में एक विनिर्माण संयंत्र है जिसकी क्षमता सालाना 10 लाख वाहन बनाने की है. कंपनी को घरेलू बाजार में करीब आठ लाख वाहन बेचने तथा एक लाख वाहन का निर्यात करने का अनुमान है.

हांडा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर विस्तार किया जाएगा. यदि नरमी नहीं आयी होती तो यह पहले ही हो जाता.’

मालूम हो कि हाल ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने हरियाणा में गुड़गांव और मानेसर स्थित निर्माण इकाइयों में दो दिन- सात से नौ सितंबर तक उत्पादन रोकने का फैसला लिया था.

अशोक लेलैंड ने सितंबर महीने में कुछ दिनों तक उत्पादन रहेगा ठप

मांग में कमी की वजह से व्यावसायिक वाहनों का निर्माण करने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को घोषणा की है कि वह सितंबर महीने में कुछ दिनों के लिए उत्पादन ठप रखेगी.

द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ओर से कहा गया है कि तमिलनाडु के इन्नौर प्लांट में 16 दिन और होसुर स्थित तीन निर्माण इकाइयों में पांच दिन तक कामकाज बंद रहेगा. इसके अलावा राजस्थान के अलवर और महाराष्ट्र के भंडारा स्थित इकाइयों में 10 दिन और उत्तराखंड के पंतनगर में 18 दिनों तक काम ठप रहेगा.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में इस साल जुलाई में वाहनों की बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई हैं. जुलाई 2018 में जहां 15,199 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल जुलाई में सिर्फ 10,927 वाहन बिके हैं.

इसके अलावा पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री में भी 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल जुलाई महीने में जहां 14,205 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल जुलाई महीने में यह घटकर 10,101 वाहनों तक पहुंच गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq