वर्ष 2021-22 में कक्षा 10वीं के 35 लाख छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी या फेल हो गए: शिक्षा मंत्रालय

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के केंद्रीय और राज्य स्कूली शिक्षा बोर्डों के डेटा का विश्लेषण करने पर पाया कि वर्ष 2021-2022 में कक्षा 10वीं के 35 लाख छात्र 11वीं कक्षा में नहीं पहुंचे. इनमें से 85 फीसदी छात्र केवल 11 राज्यों से हैं.

जेईई मेन्स और नीट की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी परीक्षा

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नेट दिसंबर में आयोजित होगा. नीट का आयोजन हर साल फरवरी और मई तथा जेईई मेन्स की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी. अभी तक सीबीएसई ये परीक्षाएं आयोजित कराती थी.