झारखंड: घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने की आरोपी निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ़्तार

29 वर्षीय घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने बीते मंगलवार को सीमा पात्रा को निलंबित कर दिया था. पात्रा झारखंड भाजपा की महिला विंग की राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य थीं. उन पर घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर रखने, लोहे की रॉड से उनका दांत तोड़ने और उन्हें भूखा रखने का आरोप है.

असमः नाबालिग घरेलू सहायक पर गर्म पानी डालने का आरोप, मामला दर्ज

असम के डिब्रूगढ़ का मामला. बीते 29 अगस्त को डिब्रूगढ़ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नाबालिग बच्चे को बचाया. फ़िलहाल आरोपी डॉक्टर और उनकी शिक्षक पत्नी फ़रार हैं.

देश में घरेलू कामगारों के साथ हो रहा बर्ताव समाज के वीभत्स चेहरे की गवाही है

ग्राउंड रिपोर्ट: घरों में काम करने वाले घरेलू सहायकों के साथ हो रहे ग़ैर-क़ानूनी और अमानवीय व्यवहार की अनदेखी उनके ज़ख्मों को और गहरा बना रही है.