मारुति सुजुकी ने लगातार नौवें महीने उत्पादन में कटौती की

मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में अपने उत्पादन में 20.7 फीसदी की कटौती की है. कंपनी ने इस महीने 1,19,337 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल इसी महीने 1,50,497 वाहनों का उत्पादन किया था.

/
A man stands on the roof of Maruti Suzuki's plant at Manesar, in Haryana August 21, 2012. REUTERS/Mansi Thapliyal/Files

मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में अपने उत्पादन में 20.7 फीसदी की कटौती की है. कंपनी ने इस महीने 1,19,337 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल इसी महीने 1,50,497 वाहनों का उत्पादन किया था.

A man stands on the roof of Maruti Suzuki's plant at Manesar, in Haryana August 21, 2012. REUTERS/Mansi Thapliyal/Files
(फोटो साभारः रॉयटर्स)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अक्टूबर में अपने उत्पादन में 20.7 प्रतिशत की कटौती की है. यह लगातार नौवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है.

मारुतु सुजुकी के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर में 1,19,337 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल इसी महीने 1,50,497 वाहनों का उत्पादन किया था.

कंपनी के यात्री वाहनों का उत्पादन पिछले महीने 20.85 प्रतिशत घटकर 1,17,383 इकाई रहा जबकि अक्टूबर 2018 में यह 1,48,318 इकाई था.

ऑल्टो, न्यू वैगनार, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मिनी और कॉम्पैक्ट खंड में वाहनों का उत्पादन इस साल अक्टूबर में 21.57 फीसदी घटकर 85,064 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 1,08,462 इकाई था.

विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे उपयोगी वाहनों का उत्पादन पिछले महीने मामूली रूप से बढ़कर 22,736 इकाई रहा, जबकि बीते साल इसी महीने में यह 22,526 इकाई था.

वहीं, मझोले आकार की सेडान सियाज का उत्पादन पिछले महीने 1,922 इकाई रहा, जो पिछले अक्टूबर 2018 में 3,513 इकाई था.

इस दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहन का उत्पादन 1,954 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,179 इकाई था.

कुल मिलाकर सितंबर महीने में मारुति सुजुकी का उत्पादन 17.48 प्रतिशत घटकर 1,32,199 इकाई रहा.

pkv games bandarqq dominoqq