बिड़ला ने निक रीड के बयान पर कहा, ‘मैं समझता हूं कि जब निक ने यह बयान दिया था, तब सरकार काफी कुछ करने के बारे में सोच रही थी सरकार को इस बात का एहसास था कि दूरसंचार क्षेत्र के लिए स्थिति काफी जटिल है और पूरा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम इस पर टिका है.’

बिड़ला जीएसटी दरों को कम करने की वकालत करते हुए कहा, ‘अगर जीसटी दरों को 15 फीसदी से कम कर दिया जाता है तो इससे काफी मदद मिलेगी.’

मालूम हो कि बिड़ला समूह ने आइडिया को वोडाफोन के साथ मिलाकर के देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनाई थी. कंपनी के पास लगभग 37 करोड़ ग्राहक बताए हैं. वोडाफोन-आइडिया में आदित्य बिड़ला समूह की 27.66 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं वोडाफोन की 44.39 फीसदी हिस्सेदारी है.