तेइस वर्षीय युवती ने उन्नाव ज़िला पुलिस कार्यालय के सामने ख़ुद को आग लगा ली. पीड़िता ने इस साल दो अक्टूबर को चार लोगों के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. हाल ही में इस मामले में आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई थी.
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस कार्यालय के सामने सोमवार को 23 वर्षीय कथित बलात्कार पीड़ित एक युवती ने खुद को आग लगा ली. कथित बलात्कार पीड़ित युवती आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने और पुलिस की कार्रवाई से दुखी थी.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने के बाद युवती जलती हुई हालत में कार्यालय के भीतर पहुंच गई. यह देख कार्यालय में हड़कंप मच गया.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने युवती को जिला अस्पताल भिजवाया, डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर उसे कानपुर के लिए भेज दिया.
Vikrant Veer, SP Unnao: Police immediately took the woman to district hospital from where she was referred to a hospital in Kanpur for better treatment. She had filed a rape case on 2nd October, after the accused she knew for 10 years refused to marry her. Investigation underway. https://t.co/sLX5YdHAvU pic.twitter.com/zBgFYcWZy0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2019
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी. सिंह ने बताया कि युवती 60 से 70 प्रतिशत तक जल गई.
विक्रांतवीर ने बताया कि युवती हसनगंज थाना इलाके से है. उन्होंने बताया कि युवती ने जिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, वह पिछले 10 वर्ष से उसके सम्पर्क में थी. युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी और युवक मना कर रहा था.
युवती ने दो अक्टूबर, 2019 को चार लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपियों को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी.
दैनिक भास्कर के मुताबिक हसनगंज थाना इलाके के एक गांव की युवती हाथ में मिट्टी का तेल लेकर सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि युवती ने कार्यालय के बाहर खुद पर केरोसिन डाल लिया और आग लगा लिया. लपटों से घिरी युवती जलते हुए कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रही थी. तभी पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और जिला अस्पताल लेकर गए.
राजस्थान पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और बाद में शादी से मुकर गया. इसके बाद युवती ने हसनगंज थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था. हाल ही में आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रीम जमानत मिली थी.
उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई पूरी करके चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचकर पीड़िता का बयान लिया.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)