अलीगढ़ में होली से पहले ढकी गई मस्जिद, प्रशासन ने कहा- शांति बहाली के लिए ऐसा किया

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहा पर स्थित हलवाइयां मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया है, ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दे.

//
अलीगढ़ की हलवाइयां मस्जिद (फोटोः एएनआई)

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहा पर स्थित हलवाइयां मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया है, ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दे.

अलीगढ़ की हलवाइयां मस्जिद (फोटोः एएनआई)

अलीगढ़ की हलवाइयां मस्जिद (फोटोः एएनआई)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में होली के मद्देनजर सुरक्षा का हवाला देकर एक मस्जिद को ढक दिया गया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन ने कथित रूप से शांति बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहा के पास हलवाइयां मस्जिद को शामियाना और तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि होली के दौरान कोई मस्जिद पर रंग न डाल दे.

अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने कहा, ‘ये इलाका संवेदनशील है इसलिए सब्जी मंडी चौराहे की मस्जिद हलवाइयां को एहतियातन ढका गया है ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके.’

एसपी अभिषेक ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमने कई एहतियातन उपाय किए हैं. इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस गश्त करेंगे और क्षेत्र के घरों की छत पर ड्रोन नजर रख रहे हैं. होली समारोह के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त बल तैनात किए जाएंगे.’

उन्होंने बताया, ‘होली पर इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए 5,000 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. आरएएफ के साथ स्थानीय पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, ड्रोन कैमरे से घरों की छतों की भी निगरानी की जा रही है. इस बात की छानबीन की जा रही है कि छतों पर संवेदनशील वस्‍तु तो नहीं है.’