कोरोना वायरस: देश में मृतक संख्या चार हजार के पार, दुनिया में 3.45 लाख से अधिक की मौत

कोरोना वायरस महामारी के दुनिया भर में कुल मामलों की संख्या 54 लाख से अधिक हो गई है. वायरस के केंद्र रहे चीन के वुहान शहर में बिना लक्षण वाले मामले बढ़े. तुर्की में चार हज़ार से अधिक लोगों की जान गई.

//
Guwahati: A fruit vendor and a police personnel walk past a mural that glorifies medical workers, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in Guwahati, Wednesday, May 6, 2020. (PTI Photo)(PTI06-05-2020_000049B)

कोरोना वायरस महामारी के दुनिया भर में कुल मामलों की संख्या 54 लाख से अधिक हो गई है. वायरस के केंद्र रहे चीन के वुहान शहर में बिना लक्षण वाले मामले बढ़े. तुर्की में चार हज़ार से अधिक लोगों की जान गई.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 6,977 नए मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 138,845 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,021 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय ने बताया कि देश में 77,103 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 41.57 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.’

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 154 मौतों में से 58 महाराष्ट्र में, 30 दिल्ली में, 29 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ तमिलनाडु में, छह उत्तर प्रदेश में, चार तेलंगाना में, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, बिहार में दो और पंजाब तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कुल 4,021 मृतकों में से सबसे अधिक 1,635 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 858 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 290, पश्चिम बंगाल में 272, दिल्ली में 261, राजस्थान में 163, उत्तर प्रदेश में 161, तमिलनाडु में 111 और आंध्र प्रदेश में 56 मौत हुई है.

तेलंगाना में मृतक संख्या 53, कर्नाटक में 42 और पंजाब में 40 हो गई है. जम्मू कश्मीर में बीमारी के कारण 21 लोगों ने, हरियाणा में 16 जबकि बिहार में 13 और ओडिशा में सात लोगों ने जान गंवाई है.

केरल, झारखंड और असम में अब तक चार-चार लोगों की मौत हुई है.

चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की जबकि मेघालय में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

दुनिया भर में 3.45 लाख से अधिक लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 345,296 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 5,424,718 हो गए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश में संक्रमण के कुल मामले 1,643,499 हो चुके हैं, जबकि यहां 97,722 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका के बाद ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 36,875 हो गया है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 260,916 पहुंच चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील और रूस में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 363,211 हो गई है और यहां मरने वालों की संख्या 22,666 है. वहीं, रूस में कुल मामलों की संख्या 353,427 है, जबकि 3,633 की मौत हो चुकी है.

इटली में अब तक 32,785 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 229,858 हो गए हैं.

इसी तरह स्पेन में संक्रमण का आंकड़ा 235,772 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 28,752 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, फ्रांस में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,370 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 182,709 तक पहुंच चुके हैं.

चीन में संक्रमण के 51 नए मामले, ज्यादातर वुहान में

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 40 में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. वहीं ज्यादातर मामले बेहद प्रभावित वुहान से सामने आए हैं.

पिछले 10 दिनों में वुहान में 60 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई है.

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि रविवार को चीन में घरेलू संक्रमण के संचार से जुड़े मामले सामने नहीं आए, लेकिन 11 नए मामले बाहर से जुड़े हैं. इनमें से 10 आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और एक सिचुआन प्रांत से सामने आया है.

वहीं संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले 40 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 38 वुहान से हैं. वुहान में 1.12 करोड़ लोगों की जांच की जा रही है क्योंकि यहां संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मामले बढ़े थे.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले 396 लोग चीन में चिकित्सीय निगरानी में हैं, जिनमें से 326 वुहान में हैं. संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले वैसे मरीज होते हैं, जो संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें बुखार, सर्दी या गले में परेशानी के लक्षण नहीं होते हैं. हालांकि उनसे दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो सकता है.

वुहान नगर निगम स्वास्थ्य आयोग के अनुसार शहर में अब तक 14 मई से 23 मई के बीच 60 लाख से ज्यादा जांच हो चुकी है.

चीन में सोमवार तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 84,095 हो गई थी और उनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है.

तुर्की में 32 और लोगों की मौत, 1141 नए मामले सामने आए

इस्तांबुल: तुर्की में कोविड-19 से 32 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,340 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने यह जानकारी दी.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

कोका ने रविवार को ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,141 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 156,827 हो गए हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की वैश्विक सूची में तुर्की नौवें नंबर पर है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह संख्या बताई गई संख्या से कहीं अधिक हो सकती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 118,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

जापान टोक्यो में आपातकाल हटाने को तैयार

टोक्यो: एक विशेष सरकारी पैनल के विशेषज्ञों ने टोक्यो और चार अन्य प्रान्तों में कोरोना वायरस आपातकाल हटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. इसके बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे के लिए व्यवसायों को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की अनुमति देकर आपातकाल हटाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

अर्थव्यवस्था मंत्री यासुतोषी निशिमुरा ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा गठित पैनल के विशेषज्ञों ने डेढ़ महीने से अधिक समय तक चले आपातकाल की स्थिति को समाप्त करने की योजना को मंजूरी दे दी है.

आबे को संसदीय समितियों से समर्थन मिलने के बाद सोमवार को आधिकारिक तौर पर आपातकाल की स्थिति की समाप्ति की घोषणा करनी है.

निशिमुरा ने कहा कि आपातकाल हटाने का मतलब महामारी का अंत नहीं है.

उन्होंने कहा कि निवारक उपायों और अर्थव्यवस्था को संतुलित करते हुए संक्रमण के अगली संभावित पुनरावृत्तियों को कम करना लक्ष्य है.

आबे ने सात अप्रैल को टोक्यो सहित जापान के कुछ हिस्सों में आपातकाल की घोषणा की थी. जापान में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,550 हो गई है, जबकि यहां अब तक 820 लोगों की जान जा चुकी है.

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 16 नए मामले

सियोल: दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. दक्षिणी कोरिया में बच्चे इस सप्ताह से स्कूलों में लौट रहे हैं, जिससे वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ गया है.

कोरियाई रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि सोमवार को जारी नए आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 11,206 हो गई है, जिनमें 267 की मृत्यु हो चुकी है.

संक्रमण के नए मामलों में से 13 घनी आबादी वाले सियोल महानगर क्षेत्र से आए हैं जहां पहले से ही नाइट क्लब जाने से संबंधित 200 से अधिक मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए उपायों से राहत मिलने के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इस सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25