कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में 6,535 नए मामले, लगातार पांचवें दिन छह हज़ार से अधिक केस दर्ज

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के कारण 146 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है.

Kolkata: People pass through a sanitisation tunnel installed at the entrance of Bhawanipore market, during ongoing COVID-19 lockdown in Kolkata, Friday, April 24, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI24-04-2020 000067B)

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के कारण 146 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है.

Kolkata: People pass through a sanitisation tunnel installed at the entrance of Bhawanipore market, during ongoing COVID-19 lockdown in Kolkata, Friday, April 24, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI24-04-2020 000067B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में सोमवार सुबह आठ बजे से कोविड-19 से 146 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है. वहीं 6,535 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए हैं.

हालांकि ये लगातार पांचवां दिन है, जब संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 25 मई को बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के कुल 6,977 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक है.

इससे पहले 24 मई को बीते 24 घंटों के दौरान इस महामारी के 6,767 नए मामले सामने आए थे. एक दिन पहले 23 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,654 मामले मिले थे और इससे एक दिन पहले 22 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,088 मामले दर्ज किए गए थे.

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस के 80,722 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 60,490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और एक देश छोड़कर चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी भी शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार सोमवार, सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60, गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq