कोरोना वायरस: नए मामलों में रिकॉर्ड 9,983 की वृद्धि, कुल मामले 2.5 लाख के पार

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 203 लोगों के मरने के साथ देश में मृतक संख्या 7,135 हुई. विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के पांचवें चरण ‘अनलॉक-1’ के तहत धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टोरेंट खोले गए. विश्व में मरने वालों का आंकड़ा चार लाख के पार हुआ, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 70 लाख से अधिक हुई.

/
Kolkata: A worker sprays disinfectant inside a shopping mall ahead of its reopening during the fifth phase of nationwide COVID-19 lockdown, in Kolkata, Saturday, June 6, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI06-06-2020 000185B)

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 203 लोगों के मरने के साथ देश में मृतक संख्या 7,135 हुई. विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के पांचवें चरण ‘अनलॉक-1’ के तहत धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टोरेंट खोले गए. विश्व में मरने वालों का आंकड़ा चार लाख के पार हुआ, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 70 लाख से अधिक हुई.

Kolkata: A worker sprays disinfectant inside a shopping mall ahead of its reopening during the fifth phase of nationwide COVID-19 lockdown, in Kolkata, Saturday, June 6, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI06-06-2020 000185B)
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का पांचवां चरण आठ जून से शुरू हो गया, जिसे अनलॉक 1 नाम दिया गया है. इसके तहत मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी गई है. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/भुवनेश्वर: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आने के बाद देश भर में संक्रमण की कुल संख्या 256,611 पर पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है.

बीते पांच जून को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या में भारत ने इटली को पीछे छोड़ा था.

नए मामलों की संख्या को देखा जाए तो चार जून के बाद से यह लगातार पांचवां दिन है, जब एक दिन या 24 घंटे के दौराननए मामलों की संख्या में नौ हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.

इससे पहले सात जून को बीते 24 घंटे के दौरान 9,971 नए मामले सामने आए थे. छह जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,887 नए मामले दर्ज किए गए थे.

बीते पांच जून को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,851 मामले सामने आए थे. एक दिन पहले चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी, जो उस तारीख तक सर्वाधिक थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था. एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी और दो जून को संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए थे. तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

एक दिन या 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या की बात करें तो रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक कुल 206 लोगों की मौत हुई है. सात जून को बीते 24 घंटे के दौरान 287 लोगों की मौत हुई थी.

छह जून को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले चार जून को 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. इसके अलावा 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में 125,381 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 124,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकार अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’ पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

रविवार सुबह से हुई 206 मौतों में से 91 मौतें महाराष्ट्र में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है.

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं.

इसके अलावा मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं.

मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई.

जम्मू कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में सात लोगों की मौत हुई हैं.

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं. मेघालय और लद्दाख में एक-एक मौत हुई है.

मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 85,975 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 31,667 मामले, दिल्ली में 27,654 मामले, गुजरात में 20,070, राजस्थान में 10,599, उत्तर प्रदेश में 10,536 और मध्य प्रदेश में 9,401 मामले हैं.

कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 8,187, कर्नाटक में 5,452, बिहार में 5,088 और आंध्र प्रदेश में 4,708 हो गई है.

हरियाणा में संक्रमण के 4,448 मामले, जम्मू कश्मीर में 4,087 मामले, तेलंगाना में 3,580 मामले और ओडिशा में 2,856 मामले हो गए हैं.

पंजाब में कोरोना वायरस के 2,608 मामले सामने आए हैं, जबकि असम में 2,565 मामले हैं. केरल में वायरस से 1,914 लोग और उत्तराखंड में 1,355 लोग संक्रमित हुए हैं.

झारखंड में कोविड-19 के 1,099 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 1,073 मामले सामने आए हैं. त्रिपुरा में संक्रमण के 800 मामले, हिमाचल प्रदेश में 413, चंडीगढ़ में 314 और गोवा में 300 मामले हैं. मणिपुर में 172 और नगालैंड में 118 मामले हैं.

लद्दाख में कोविड-19 के 103, पुदुचेरी में 99, अरुणाचल प्रदेश में 51, मेघालय में 36, मिजोरम में 34 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के अब तक 33 मामले सामने आए हैं.

दादर और नगर हवेली में 20 मामले हैं जबकि सिक्किम में अब तक सात मामले सामने आए हैं.

इस बीच आठ जून को ग़ैर कंटेनमेंट ज़ोन में आठ जून से रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थान खोल दिए हैं.

बीती 30 मई को केंद्र ने तीन स्तरों पर लॉकडाउन के पांचवें चरण को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे. सरकार ने लॉकडाउन 5.0 को ‘अनलॉक-1’ का नाम दिया है. इसके तहत ग़ैर कंटेनमेंट ज़ोन में आठ जून से रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थान खोले जाने की बात कही गई थी.

ओडिशा में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, मॉल, होटल

ओडिशा में सभी धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां कोविड-19 परिदृश्य के मद्देनजर 30 जून तक बंद ही रहेंगे. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है.

करीब दो महीने से ज्यादा वक्त के अंतराल के बाद ज्यादातर राज्य सोमवार से सार्वजनिक स्थलों को खोलने की तैयारी में हैं जब देश गैर निरुद्ध क्षेत्रों में ज्यादा रियायतें देकर कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन से धीरे-धीरे निकलने की तैयारी कर रहा है.

ओडिशा सरकार ने रविवार देर रात जारी एक स्पष्टीकरण में कहा कि केंद्र ने उल्लेख किया है कि राज्य, कोविड-19 स्थिति के अपने आकलन के आधार पर निरुद्ध क्षेत्रों से बाहर कुछ निश्चित गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए अधिकृत हैं इसलिए ऐसे प्रतिबंध जरूरी लगते हैं.

अधिसूचना में कहा गया कि खाना ऑर्डर करने वाले एप्लीकेशनों समेत होटलों एवं रेस्तराओं से भोजन की होम डिलिवरी की अनुमति है.

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ओडिशा के 46 धार्मिक स्थलों समेत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत 820 केंद्र संरक्षित धरोहरों को खोलने की स्वीकृति दी है.

हालांकि राज्य सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना में कहा गया है कि धार्मिक स्थल 30 जून तक बंद रहेंगे. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख प्रशासक कृष्ण कुमार ने पिछले हफ्ते साफ किया कि मंदिर पांच जुलाई तक शरणार्थियों के लिए बंद रहेगा.

जून की शुरुआत के बाद से कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ ओडिशा सरकार ने 11 संवेदनशील जिलों में हफ्ते भर का बंद घोषित कर दिया और राज्य में महीने के अंत तक शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया गया.

पूरी दुनिया में अब तक चार लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 403,112 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,031,249 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,942,363 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 110,514 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां 691,758 मामले दर्ज किए गए हैं और 36,455 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 476,043 हो गए हैं और यहां अब तक 5,963 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 287,621 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 40,625 है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

भारत के बाद स्पेन में संक्रमण के 241,550 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 234,998 मामले आए हैं और 33,899 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)