अनलॉक-1: ‘आत्मनिर्भर’ जनता रखे ख़ुद अपना ख़्याल?
वीडियो: देश के ज़्यादातर हिस्सों में धर्मस्थल, मॉल और रेस्तरां जैसी जगहें खुल गई हैं. क्या लॉकडाउन को खोलने का ये सही समय है, क्या इससे कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या नहीं बढ़ेगी? इन मुद्दों पर सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रोफेसर विकास बाजपेयी और अर्थशास्त्री जयती घोष से द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी की बातचीत.