कोरोना वायरस: पहली बार संक्रमण के नए मामले 20 हज़ार के पार, कुल मामले 625,544 हुए

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 18,213 लोगों की मौत हो गई है और विश्व में 5.21 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 1.08 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 18,213 लोगों की मौत हो गई है और विश्व में 5.21 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 1.08 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में नए मामलों की संख्या में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को पहली बार नए मामलों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर लिया.

शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान 20,903 नए मामले आने के साथ इस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 625,544 हो गए. वहीं बीते 24 घंटे में 379 और लोगों की जान जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के एक जून से अभी तक 435,009 मामले सामने आए हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो दो जुलाई को इनकी संख्या 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 14वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार सातवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते दो जुलाई को 434 लोगों की मौत हुई थी. बीते एक जुलाई को 507 लोगों की मौत हुई थी, ये एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 23वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 379,891 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है. वहीं 227,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.73 प्रतिशत है.’ कुल पुष्ट मामलों मे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, दो जुलाई तक कुल 9,297,749 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 241,576 लोगों की जांच अकेले बृहस्पतिवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे. दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू कश्मीर के 10, राजस्थान के नौ, तेलंगाना तथा मध्य प्रदेश के आठ-आठ, बिहार के सात, आंध्र प्रदेश के पांच, पंजाब के तीन, पुदुचेरी के दो और केरल तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

कोविड-19 से अभी तक 18,213 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,178 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 2,864, गुजरात में 1,886, तमिलनाडु में 1,321, उत्तर प्रदेश में 735, पश्चिम बंगाल में 699, मध्य प्रदेश में 589, राजस्थान में 430 और तेलंगाना में 275 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में कोविड-19 से 272, हरियाणा में 251, आंध्र प्रदेश में 198, पंजाब में 152, जम्मू कश्मीर में 115, बिहार में 77, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 27 और केरल में 25 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14, असम और पुडुचेरी में 12-12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय ने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 186,626 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 98,392, दिल्ली में 92,175, गुजरात में 33,913, उत्तर प्रदेश में 24,825, पश्चिम बंगाल में 19,819 और राजस्थान में 18,662 मामले सामने आए.

तेलंगाना में 18,570, कर्नाटक में 18,016, आंध्र प्रदेश में 16,097, हरियाणा में 15,509 और मध्य प्रदेश में 14,106 मामले पाए गए हैं.

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,471, असम में 9,013, जम्मू कश्मीर में 7,849 और ओडिशा में 7,545 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,784 जबकि केरल में 4,753 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,013, उत्तराखंड में 2,984 , झारखंड में 2,584, त्रिपुरा में 1,435 , गोवा में 1,482 , मणिपुर में 1,279 , हिमाचल प्रदेश में 1,014 और लद्दाख में 990 मामले हैं.

पुदुचेरी में संक्रमण के 802, नगालैंड में 501, चंडीगढ़ में 450 तथा दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 230 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 195, मिजोरम में 162, अंडमान-निकोबार द्वीप में 109, सिक्किम में 102 जबकि मेघालय में 56 मामले मिले हैं.

मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

विश्व में 5.21 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 10.8 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 521,862 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,896,029 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,739,879 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 128,740 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,496,558 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 61,884 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 666,941 हो गए थे और यहां अब तक 9,844 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 285,268 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,080 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 250,103 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,368 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 240,961 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,818 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)