कोरोना संक्रमण: लगातार चौथे दिन नए मामलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर, पहली बार 28 हज़ार से अधिक

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 849,553 हो गए हैं और मरने वालों संख्या बढ़कर 22,674 हो चुकी है. महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 10 हज़ार से अधिक हुई. विश्व में 5.65 लाख से अधिक लोगों की मौत.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 849,553 हो गए हैं और मरने वालों संख्या बढ़कर 22,674 हो चुकी है. महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 10 हज़ार से अधिक हुई. विश्व में 5.65 लाख से अधिक लोगों की मौत.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. रविवार को नए मामलों की संख्या बीते 24 घंटे के दौरान 28,637 दर्ज की गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 849,553 हो गए हैं. एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है.

एक दिन या 24 घंटे में 551 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 613 है.

10 जुलाई से यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और चार जुलाई के बाद से यह लगातार नौवां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 11 जुलाई को इनकी संख्या रिकॉर्ड 27,114 था, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. 10 जुलाई को इनकी संख्या रिकॉर्ड 26,506 थी, नौ जुलाई को रिकॉर्ड 24,879 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था. आठ जुलाई को नए मामलों की संख्या 22,752 थी, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को रिकॉर्ड 24,850 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को 22,771, तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 534,620 हो गई है, जबकि 2,92,258 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.

अधिकारियों ने कहा, अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 11 जुलाई तक कुल 11,587,153 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 280,151 नमूनों की शनिवार को जांच की गई.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 32वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू कश्मीर से, नौ तेलंगाना से, आठ-आठ असम और पंजाब से तथा सात हरियाणा से हैं.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में छह-छह लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ओडिशा में पांच, गोवा में तीन, केरल में दो और पुदुचेरी तथा त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं अब तक हुई कुल 22,674 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 10,116 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 3,334 मौत, गुजरात में 2,032, तमिलनाडु में 1,898, उत्तर प्रदेश में 913, पश्चिम बंगाल में 906, मध्य प्रदेश में 644, कर्नाटक में 613 और राजस्थान में 503 लोगों की मौत हुई है.

तेलंगाना में इस बीमारी से अब तक 348, आंध्र प्रदेश में 309, हरियाणा में 297, पंजाब में 195, जम्मू कश्मीर में 169, बिहार में 131, ओडिशा में 61, उत्तराखंड में 46, असम में 35 और केरल में 29 लोगों की जान गई है.

झारखंड में 23, पुदुचेरी में 18, छत्तीसगढ़ में 17, गोवा में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा में दो-दो तथा लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

संक्रमण के सर्वाधिक 246,000 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 134,226, दिल्ली में 110,921, गुजरात में 40,941, उत्तर प्रदेश में 35,092, कर्नाटक में 36,216 और तेलंगाना में 33,402 मामले हैं.

वहीं, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 28,453, आंध्र प्रदेश में 27,235, राजस्थान में 23,748, हरियाणा में 20,582 और मध्य प्रदेश में 17,201 हो गए हैं.

असम में संक्रमण के 15,536 मामले, बिहार में 15,373, ओडिशा में 12,526 और जम्मू-कश्मीर में 10,156 मामले हैं. पंजाब में 7,587 जबकि केरल में 7,438 मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में कुल 3,897 मामले हैं, जबकि झारखंड में 3,613, उत्तराखंड में 3,417, गोवा में 2,368, त्रिपुरा में 1,949, मणिपुर में 1,593, पुडुचेरी में 1,337, हिमाचल प्रदेश में 1,182 और लद्दाख में 1,077 हैं.

नगालैंड में कोविड-19 के 748, चंडीगढ़ में 555 और दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में मिलाकर 471 मामले हैं.

अरुणाचल प्रदेश से 341 मामले, मिजोरम से 227, मेघालय से 207, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 163 जबकि सिक्किम से 151 मामले सामने आए हैं.

विश्व में 5.65 लाख से अधिक की मौत, संक्रमण के 1.20 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 565,219 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,721,778 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 3,247,782 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 134,814 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,839,850 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 71,769 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले 719,449 हो गए थे और यहां अब तक 11,188 लोगों की मौत हुई थी.

रूस के बाद पेरू में संक्रमण के 322,710 मामले सामने आए हैं और 11,682 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली में संक्रमण के 312,029 मामले दर्ज हुए हैं और 6,881 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्रिटेन का नंबर आता है. ब्रिटेन में संक्रमण 290,504 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,883 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

https://arch.bru.ac.th/wp-includes/js/pkv-games/ https://arch.bru.ac.th/wp-includes/js/bandarqq/ https://arch.bru.ac.th/wp-includes/js/dominoqq/ https://ojs.iai-darussalam.ac.id/platinum/slot-depo-5k/ https://ojs.iai-darussalam.ac.id/platinum/slot-depo-10k/ https://ikpmkalsel.org/js/pkv-games/ http://ekip.mubakab.go.id/esakip/assets/ http://ekip.mubakab.go.id/esakip/assets/scatter-hitam/ https://speechify.com/wp-content/plugins/fix/scatter-hitam.html https://www.midweek.com/wp-content/plugins/fix/ https://www.midweek.com/wp-content/plugins/fix/bandarqq.html https://www.midweek.com/wp-content/plugins/fix/dominoqq.html https://betterbasketball.com/wp-content/plugins/fix/ https://betterbasketball.com/wp-content/plugins/fix/bandarqq.html https://betterbasketball.com/wp-content/plugins/fix/dominoqq.html https://naefinancialhealth.org/wp-content/plugins/fix/ https://naefinancialhealth.org/wp-content/plugins/fix/bandarqq.html https://onestopservice.rtaf.mi.th/web/rtaf/ https://www.rsudprambanan.com/rembulan/pkv-games/ depo 20 bonus 20 depo 10 bonus 10 poker qq pkv games bandarqq pkv games pkv games pkv games pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games bandarqq dominoqq