कोरोना संक्रमण: नए मामले लगातार दूसरे दिन 28 हज़ार से अधिक, सर्वाधिक 28,701 केस दर्ज

10 जुलाई से यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं और चार जुलाई से लगातार 10वां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले 22,000 से ज़्यादा रहे हैं. 11 जून से यह लगातार 33वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

/
दिल्ली के खेलगांव का कोविड केयर सेंटर. (फाइल फोटोः पीटीआई)

10 जुलाई से यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं और चार जुलाई से लगातार 10वां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले 22,000 से ज़्यादा रहे हैं. 11 जून से यह लगातार 33वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

New Delhi: Medics and patients at CWG Village COVID-19 Care Centre near Akshardham in New Delhi, Sunday July 12, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist) (PTI12-07-2020 000171B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 28 हज़ार का आंकड़ा पार करते हुए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 878,254 हो गई. इसके अलावा इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 23,174 हो गई है.

10 जुलाई से यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और चार जुलाई के बाद से यह लगातार 10वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 12 जुलाई को इनकी संख्या 28,637 थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. 11 जुलाई को 27,114, 10 जुलाई को 26,506, नौ जुलाई को 24,879, आठ जुलाई को 22,752, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को रिकॉर्ड 24,850 थी.

चार जुलाई को 22,771, तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह 27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 553,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 301,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 11,806,256 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 219,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 12 जुलाई को 551 लोगों की मौत हुई, मरने वालों की संख्या का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 613 है.

इसी तरह 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 33वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

सोमवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कारण हुई 500 नई मौतों में से 173 महाराष्ट्र में हुई है, जबकि कर्नाटक में 71, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 37, पश्चिम बंगाल में 26, उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई.

आंध्र प्रदेश में 19, गुजरात में 13, बिहार में 12, जम्मू कश्मीर में 10, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना में आठ, राजस्थान और झारखंड में सात-सात, हरियाणा और पंजाब में चार-चार, ओडिशा में तीन, केरल, गोवा और छत्तीसगढ़ में दो-दो और उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक-एक मौत हुई है.

अब तक हुई कुल 23,174 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 10,289 लोगों की मृत्यु हुई, इसके बाद दिल्ली में 3,371, गुजरात में 2,045, तमिलनाडु में 1,966, उत्तर प्रदेश में 934, पश्चिम बंगाल में 932, मध्य प्रदेश में 653, कर्नाटक में 684 और राजस्थान में 510 मौतें हुई हैं.

अब तक तेलंगाना में कोविड-19 से 356 लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 328, हरियाणा में 301, पंजाब में 199, जम्मू कश्मीर में 179, बिहार में 143, ओडिशा में 64, उत्तराखंड में 47, असम में 35 और केरल में 31 मौतें हुई हैं.

झारखंड में 30 मौतें हुई हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 19, पुदुचेरी में 18, गोवा में 14, हिमाचल प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में आठ, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा में दो-दो और लद्दाख में एक मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियों के कारण हुईं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां मामलों की संख्या 254,427 है, इसके बाद तमिलनाडु में 138,470 और दिल्ली में 112,494 मामले हैं, जबकि गुजरात में 41,820, उत्तर प्रदेश में 36,476, कर्नाटक में 38,843 और तेलंगाना में 34,671 मामले हैं.

कोविड-19 संक्रमण के मामले पश्चिम बंगाल में 30,013, आंध्र प्रदेश में 29,168, राजस्थान में 24,392, हरियाणा में 21,240 और मध्य प्रदेश में 17,632 हो गए हैं.

असम में संक्रमण के 16,071 मामले हैं, जबकि बिहार में 16,642, ओडिशा में 13,121 और जम्मू कश्मीर में 10,513 मामले हैं. पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 7,821 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में 7,873 मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से कुल 4,059, झारखंड में 3,756, उत्तराखंड में 3,537, गोवा में 2,453, त्रिपुरा में 2,054, मणिपुर में 1,609, पुदुचेरी में 1,418, हिमाचल प्रदेश में 1,213 और लद्दाख में 1,086 मामले सामने आए हैं.

नगालैंड में कोविड-19 के 774 मामले, चंडीगढ़ में 559 और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में कुल मिलाकर 479 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 359 मामले, मिजोरम में 231, मेघालय में 306, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अब तक 163 मामले सामने आए हैं, जबकि सिक्किम में 153 मामले सामने आए हैं.

विश्व में 5.69 लाख से अधिक की मौत, संक्रमण के 1.20 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 569,679 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,932,640 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 3,304,942 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 135,205 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,864,681 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 72,100 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले 732,547 हो गए थे और यहां अब तक 11,422 लोगों की मौत हुई थी.

रूस के बाद पेरू में संक्रमण के 326,326 मामले सामने आए हैं और 11,870 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली में संक्रमण के 315,041 मामले दर्ज हुए हैं और 6,979 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्रिटेन का नंबर आता है. ब्रिटेन में संक्रमण 291,155 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,904 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25