कोरोना संक्रमण: लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या 35 हज़ार से अधिक, मृतक संख्या 28,000 के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते एक दिन में 37,148 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,155,191 हो गई है. विश्व में यह महामारी 6.09 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुके है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 1.47 करोड़ से ज़्यादा हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते एक दिन में 37,148 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,155,191 हो गई है. विश्व में यह महामारी 6.09 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुके है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 1.47 करोड़ से ज़्यादा हैं.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के की कुल संख्या 1,155,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 724,577 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 19 जुलाई से यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 35 हजार से अधिक, 16 जुलाई से यह लगातार छठा दिन है, जब इनकी संख्या 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है.

इसके अलावा 12 जुलाई से यह लगातार 10वां दिन है, जब 28,000 से अधिक, 10 जुलाई से यह लगातार 12वां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 18वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 20 जुलाई को 40,425 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 19 जुलाई को 38,902, 18 जुलाई को 34,884, 17 जुलाई 34,956, 16 जुलाई को 32,695 नए मामले सामने आए थे.

10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 402,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 724,577 लोग इससे उबर चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में अब तक का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 38वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

मंगलवार को पिछले 24 घंटों में हुई 587 मौतों में से 176 लोग महाराष्ट्र से, 72 कर्नाटक से, 70 तमिलनाडु से, 54 आंध्र प्रदेश, 46 उत्तर प्रदेश से थे. वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35-35 लोगों की मौत हुई, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 17 और जम्मू कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा राजस्थान में नौ लोगों की, पंजाब में आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा और ओडिशा में छहृ-छह, झारखंड में चार, उत्तराखंड में तीन, त्रिपुरा और मेघालय में दो-दो तथा असम, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

अब तक हुई 28,084 लोगों की मौत में से सर्वाधिक 12,030 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद दिल्ली में 3,663, तमिलनाडु में 2,551, गुजरात में 2,162, कर्नाटक में 1,403, उत्तर प्रदेश में 1,192, पश्चिम बंगाल में 1,147, मध्य प्रदेश में 738 और आंध्र प्रदेश में 696 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 568 लोगों की, तेलंगाना में 422, हरियाणा में 355, पंजाब में 262, जम्मू कश्मीर में 254, बिहार में 217, ओडिशा में 97, असम में 58, उत्तराखंड में 55, झारखंड में 53 और केरल में 43 लोगों की मौत हुई है.

पुदुचेरी में 29 लोगों की बीमारी से मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 25, गोवा में 23, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में सात, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव और लद्दाख में दो-दो लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के देश में अब तक आए कुल मामलों में से सर्वाधिक 318,695 मामले महाराष्ट्र में हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 175,678 मामले सामने आए हैं और तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 123,747 मामले सामने आए हैं.

इसके बाद कर्नाटक में 67,420, आंध्र प्रदेश में 53,724, उत्तर प्रदेश में 51,160, गुजरात में 49,353 और तेलंगाना में 46,274 मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 44,679, राजस्थान में 30,390, बिहार में 27,646, हरियाणा में 26,858, असम में 25,382 और मध्य प्रदेश में 23,310 हो गए हैं.

ओडिशा में मामलों की संख्या 18,110, जम्मू-कश्मीर में 14,650, केरल में 13,274 और पंजाब में 10,510 है.

झारखंड में कुल 5,756 मामले आए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में 5,561, उत्तराखंड में 4,642, गोवा में 3,853, त्रिपुरा में 3,079, पुडुचेरी में 2,092, मणिपुर में 1,925, हिमाचल प्रदेश में 1,631 और लद्दाख में 1,195 मामलों की पुष्टि हुई है.

नगालैंड में कोविड-19 के 1,021 मामले, अरुणाचल प्रदेश में 790, चंडीगढ़ में 737 और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में कुल 684 मामले हैं. मेघालय से 466 और सिक्किम से 305 मामले सामने आए हैं.

मिजोरम में अब तक कुल 297 मामले हैं, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 207 मामले हैं.

दुनिया में 1.47 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या 6.09 लाख से अधिक 

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,706,950 हो गए हैं और अब तक 609,971 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 3,830,926 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 140,909 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,118,646 मामले सामने आए हैं और 80,120 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 776,212 मामले हैं और 12,408 लोगों की जान जा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां 373,628 मामले आए हैं और 5,173 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू में संक्रमण के 353,590 मामले सामने आए हैं और 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद मैक्सिको संक्रमण से सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 349,396 हो गए है और 39,485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

मैक्सिको के बाद चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 330,930 मामले आए हैं, जबकि 8,503 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 296,944 मामले आए हैं और अब तक 45,397 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां संक्रमण के 276,202 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 14,405 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)