गाज़ियाबाद में बेटियों के सामने पत्रकार को गोली मारी, नौ गिरफ़्तार

पत्रकार विक्रम जोशी ने कुछ दिन पहले ही अपनी भतीजी के उत्पीड़न के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने सोमवार देर रात उन पर हमला किया है.

मामले में गिरफ्तार आरोपी. (फोटो साभार: एएनआई)

पत्रकार विक्रम जोशी ने कुछ दिन पहले ही अपनी भतीजी के उत्पीड़न के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने सोमवार देर रात उन पर हमला किया है.

UP journalist
मामले में गिरफ्तार पांच आरोपी. (फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एक पत्रकार विक्रम जोशी को सोमवार देर रात दिल्ली के पास गाजियाबाद में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी भतीजी के उत्पीड़न के बारे में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी.

जोशी रात में मोटरसाइकिल से अपनी बेटियों के साथ जा रहे थे, तभी एक समूह ने उन पर हमला किया. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू की गई है. इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने की प्रक्रिया जारी है.

विक्रम जोशी पर गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में हमला हुआ था, जिसमें से एक गोली उनके सिर में लगी है. पत्रकार को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी बेटियों के साथ बाइक पर जाते दिखाई देते हैं. इस बीच कुछ लोग उन्हें रोकते हैं और मारना शुरू कर देते हैं. वीडियो में बेटियों को भागते हुए देखा जा सकता है.

विक्रम जोशी सड़क पर पड़े हुए थे, तभी उनकी एक बेटी उनके पास पहुंच गई. वीडियो में वो रोते हुए मदद की गुहार लगाते देखी जा सकती है.

पत्रकार के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हमला उस शिकायत से संबंधित है जो कि उनकी भतीजी का उत्पीड़न करने को लेकर दर्ज कराई गई थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने कहा कि पत्रकार ने हाल ही में विजय नगर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनकी भतीजी के साथ दुर्व्यवहार किया है.

पत्रकार के भाई ने कहा कि केस तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई पर हमला करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने उनकी भतीजी के बदतमीजी की थी.