कोरोना वायरस: लगातार छठे दिन 50 हज़ार से अधिक मामले, क़रीब 39 हज़ार लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,855,745 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 1.82 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और कुल 6.93 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
Women wait outside a fair price shop to collect free ration in East Delhi. Photo: PTI/Kamal Kishore

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,855,745 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 1.82 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और कुल 6.93 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Women wait outside a fair price shop to collect free ration in East Delhi. Photo: PTI/Kamal Kishore
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे के दौरान 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद देश में मंगलवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,855,745 हो गई. इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

मंगलवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,938 हो गया.

30 जुलाई से मंगलवार को यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते तीन अगस्त को 52,972 मामले और दो अगस्त को 54,735 मामले दर्ज किए गए थे. एक अगस्त को यह संख्या 57,118 रही थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. 31 जुलाई को 55,078  मामले, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते तीन अगस्त को 771, दो अगस्त को 853, एक अगस्त को 764, 31 जुलाई को 779, 30 जुलाई को 775, 29 जुलाई को 768, 28 जुलाई को 654, 27 जुलाई को 708, 26 जुलाई को 705, 25 जुलाई को 757, 24 जुलाई को 740 लोगों की मौत हुई है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई.

19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1,230,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 586,298 मरीजों का इलाज चल रहा है.

आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है. कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.

वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि दो अगस्त तक 20,864,750 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 661,892 नमूनों की जांच सोमवार को हुई. एक दिन में अब तक जांच की यह सर्वाधिक संख्या है.

शर्मा ने कहा, ‘जुलाई में प्रतिदिन औसतन 339,744 जांच के साथ महीने भर में 10,532,074 जांच की गई जो कि अब तक एक महीने में हुई जांच के हिसाब से सबसे ज्यादा है.’

देश में सरकारी क्षेत्र में 917 और निजी क्षेत्र में 439 जांच लैब हैं जहां कोविड-19 की जांच हो रही है.

दुनियाभर में 1.82 करोड़ से ज़्यादा मामले, कुल 6.93 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,282,504 हो गए हैं और अब तक 693,700 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 4,713,562 मामले हैं. यहां मरने वालों की संख्या 155,403 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के 2,750,318 मामले सामने आए हैं और 94,665 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 854,641 मामले हैं और 14,183 लोगों की जान जा चुकी है.

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 516,862 मामले आए हैं और 8,539 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको छठा प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 443,813 मामले हैं और 48,012 लोगों की जान गई है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में सातवें स्थान पर पेरू हैं, जहां अब तक 433,100 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 19,811 मौतें हुई हैं. आठवें स्थान पर चिली में 361,493 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 9,707 मौतें हुई हैं.

चिली के बाद कोलंबिया संक्रमण के मामलों में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 327,850 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 11,017 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद 10वें स्थान पर ईरान है. यहां संक्रमण के 312,035 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 17,405 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq