कोरोना वायरस: लगातार 19वें दिन 50 हज़ार से अधिक मामले दर्ज, मृतक संख्या 51 हज़ार के क़रीब

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,647,663 हो गई है और कुल 50,921 लोग दम तोड़ चुके हैं. विश्व में अब तक 2.17 करोड़ से ज़्यादा मामले आए हैं और 7.75 लाख से अधिक की मौत हुई है.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,647,663 हो गई है और कुल 50,921 लोग दम तोड़ चुके हैं. विश्व में अब तक 2.17 करोड़ से ज़्यादा मामले आए हैं और 7.75 लाख से अधिक की मौत हुई है.

BBMP health workers adjust their visa shields before entering the areas of Padarayanapura in Chamarajapet during ongoing COVID-19 lockdown, in Bengaluru. (PTI)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,647,663 हो गई. वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार (कुल 50,921 लोगों की मौत) को पार कर गई.

इससे पहले बीते पांच दिनों (12 से 16 अगस्त तक) से लगातार देश में 24 घंटे के दौरान 60 हजार से अधिक मामले दर्ज हो रहे थे.

इतना ही नहीं इससे पहले 11 अगस्त को संक्रमण के मामले कम होकर 53 हजार से अधिक दर्ज किए गए थे. उसके पहले बीते सात अगस्त से 10 अगस्त तक देश में लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा 30 जुलाई से यह लगातार 19वां दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,919,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार, वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी कोविड-19 के 676,900 मरीजों का इलाज चल रहा है.

आईसीएमआर के अनुसार, देश में 16 अगस्त तक 30,041,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 731,697 नमूनों की जांच हुई.

आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को पिछले 24 घंटे में जिन 941 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 288 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद तमिलनाडु के 125, कर्नाटक के 116, आंध्र प्रदेश के 88, उत्तर प्रदेश के 56, पश्चिम बंगाल के 51 , पंजाब के 41 लोग शामिल थे.

इसके अलावा गुजरात के 20, झारखंड के 16, जम्मू कश्मीर के 15, राजस्थान के 14, बिहार तथा मध्य प्रदेश के 11-11, केरल, ओडिशा, हरियाणा तथा तेलंगाना के 10-10, दिल्ली के आठ और छत्तीसगढ़ तथा असम के सात-सात लोग थे.

वहीं, गोवा में छह, पुदुचेरी, लद्दाख, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह तथा त्रिपुरा में चार-चार, मणिपुर में तीन और चंडीगढ़ तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 50,921 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 20,037 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा तमिलनाडु में 5,766, दिल्ली में 4,196, कर्नाटक में 3,947, गुजरात में 2,785, आंध्र प्रदेश में 2,650, उत्तर प्रदेश में 2,449, पश्चिम बंगाल में 2,428 और मध्य प्रदेश में 1,105 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 876, पंजाब में 812, तेलंगाना में 703, जम्मू कश्मीर में 542, हरियाणा में 538, बिहार में 461, ओडिशा में 343, झारखंड में 244, असम में 189, केरल में 156 और उत्तराखंड में 152 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

छत्तीसगढ़ में 141, पुदुचेरी में 110, गोवा में 104, त्रिपुरा में 59, चंडीगढ़ में 29, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 28, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 16, लद्दाख में 14, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा एवं नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से कोई बीमारी थी.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई, जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में 2.17 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.75 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,707,773 हो गए हैं और अब तक 775,926 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,404,115 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 170,052 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,340,197 मामले मिले हैं और 107,852 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 925,558 मामले मिले हैं और 15,707 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 587,345 मामले आए हैं, जबकि 11,839 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको को पछाड़कर पेरू एक बार फिर छठा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 535,946 मामले हैं और 26,281 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 522,162 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 56,757 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 468,332 मामले सामने आए हैं और 15,097 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 385,946 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,452 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में शनिवार तक संक्रमण के 342,813 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,617 की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq