कोरोना वायरस: लगातार 20वें दिन आए 50 हज़ार से अधिक मामले, कुल मामले 27 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,702,742 हो गई है, जबकि 51,797 लोग जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 2.19 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 7.74 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

/
Nagar Nigam workers sanitize an area sealed to contain the spread of COVID-19, in Lucknow, Thursday, April 9, 2020. | Photo Credit: PTI

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,702,742 हो गई है, जबकि 51,797 लोग जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 2.19 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 7.74 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Nagar Nigam workers sanitize an area sealed to contain the spread of COVID-19, in Lucknow, Thursday, April 9, 2020. | Photo Credit: PTI
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक बार फिर 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. 30 जुलाई से यह लगातार 20वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

बीते 24 घंटे के दौरान 55,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,702,742 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है.

यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में 50 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले पांच दिनों (12 से 16 अगस्त तक) तक लगातार 24 घंटे के दौरान 60 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए थे.

इससे पहले 11 अगस्त को संक्रमण के मामले कम होकर 53 हजार से अधिक दर्ज किए गए थे. उसके पहले बीते सात अगस्त से 10 अगस्त तक देश में लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

मंत्रालय के अनुसार, देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, 673,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है. कुल 1,977,779 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 30,941,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 899,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 876 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 228 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद तमिलनाडु के 120, कर्नाटक के 115, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 66 लोगों की मौत हुई.

वहीं, पंजाब के 51, पश्चिम बंगाल के 45, मध्य प्रदेश के 23, दिल्ली के 18, गुजरात के 15, केरल के 13 , हरियाणा के 12, राजस्थान के 11, और ओडिशा के 10 लोगों ने दम तोड़ दिया.

वहीं छत्तीसगढ़ में नौ, असम तथा तेलंगाना में आठ-आठ, बिहार तथा गोवा में सात-सात, जम्मू कश्मीर, झारखंड तथा उत्तराखंड में छह-छह, पुदुचेरी में चार, त्रिपुरा में तीन, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़ और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 51,797 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 20,265 लोगों की जान गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 5,886, दिल्ली में 4,214, कर्नाटक में 4,062, गुजरात में 2,800, आंध्र प्रदेश में 2,732, उत्तर प्रदेश में 2,515, पश्चिम बंगाल में 2,473 और मध्य प्रदेश में 1,128 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 887, पंजाब में 863, तेलंगाना में 711, हरियाणा में 550, जम्मू कश्मीर में 548, बिहार में 468, ओडिशा में 353, झारखंड में 250, असम में 197, केरल में 169 और उत्तराखंड में 158 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

छत्तीसगढ़ में 150, पुदुचेरी में 114, गोवा में 111, त्रिपुरा में 62, चंडीगढ़ में 30, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 29, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 17, लद्दाख में 14, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई, जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में 2.19 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.74 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,903,341 हो गए हैं और अब तक 774,389 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,443,162 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 170,548 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,359,570 मामले मिले हैं और 108,536 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 930,276 मामले मिले हैं और 15,836 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 589,886 मामले आए हैं, जबकि 11,982 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 535,946 मामले हैं और 26,281 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 525,733 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 57,023 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 476,660 मामले सामने आए हैं और 15,372 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 387,502 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,513 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में संक्रमण के 359,082 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,646 की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq