कोरोना वायरस: संक्रमण के कुल मामले 29 लाख के पार, मरने वालों को आंकड़ा 55 हज़ार के क़रीब

भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 60 हज़ार से अधिक और लगातार 23वें दिन 50 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.26 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 7.93 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.

/
(फोटो:पीटीआई)

भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 60 हज़ार से अधिक और लगातार 23वें दिन 50 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.26 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 7.93 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.

Bengaluru: Volunteers from Mercy Angel and their helping hand team perform the last rites of a COVID-19 victim, at Khuddus Saab burial ground in Bengaluru, Saturday, July 11, 2020. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI11-07-2020 000186B)(PTI11-07-2020 000205B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 68,898 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 29 लाख के पार पहुंच गए.

68,898 नए मामले एक दिन में दर्ज संक्रमण का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 30 जुलाई से यह लगातार 23वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल 2,905,823 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से मृत्यु दर गिरकर 1.89 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 20 अगस्त को 69,652 नए मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 19 अगस्त को 64,531, 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 692,028 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार पहुंचे थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 20 अगस्त तक कुल 33,467,237 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई, जिनमें से 805,985 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को ही की गई.

दुनियाभर में 2.26 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.93 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,683,235 हो गए हैं और अब तक 793,763 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,575,323 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 174,283 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,501,975 मामले मिले हैं और 112,304 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 939,833 मामले मिले हैं और 16,058 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 599,940 मामले आए हैं, जबकि 12,618 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 558,420 मामले हैं और 26,834 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 543,806 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 59,106 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 513,719 मामले सामने आए हैं और 16,183 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 391,849 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,671 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में संक्रमण के 377,906 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,813 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq