कोरोना वायरस: एक दिन में सर्वाधिक 78,761 मामले दर्ज, दुनिया में संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,542,733 हो गई और मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई. अमेरिका और ब्राज़ील के बाद भारत संक्रमण से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. विश्व में इस महामारी से अब तक 8.42 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

/
A health worker talks with a man before testing for the coronavirus disease (COVID-19), in the Bela Vista do Jaraqui, in the Conservation Unit Puranga Conquista along the Negro River banks, where Ribeirinhos (forest dwellers) live, amid the coronavirus disease (COVID-19) outbreak, in Manaus, Brazil, May 29, 2020. REUTERS/Bruno Kelly

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,542,733 हो गई और मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई. अमेरिका और ब्राज़ील के बाद भारत संक्रमण से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. विश्व में इस महामारी से अब तक 8.42 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

A health worker talks with a man before testing for the coronavirus disease (COVID-19), in the Bela Vista do Jaraqui, in the Conservation Unit Puranga Conquista along the Negro River banks, where Ribeirinhos (forest dwellers) live, amid the coronavirus disease (COVID-19) outbreak, in Manaus, Brazil, May 29, 2020. REUTERS/Bruno Kelly
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार चौथे दिन 75 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 78,761 नए मामले सामने आए, जिसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई.

हफ्ताभर पहले ही कुल मामलों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,542,733 हो गई और पिछले 24 घंटे में 948 लोगों की मौत के बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई.

मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक कोविड-19 के 2,713,933 मरीज ठीक हो चुके हैं.

यह लगातार 11वां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 31वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38 लाख से अधिक हो गई है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 29 अगस्त को 76,472, 28 अगस्त को  77,266, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. 27 अगस्त को 75,760, 26 अगस्त को 67,151, 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे.

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 52 हजार (52,123) से लेकर करीब 70 हजार (69,874) के बीच रही थी.

सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

मंत्रालय के मुताबिक, महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु दर घटकर 1.79 प्रतिशत रह गई है.

रविवार को मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में कोविड-19 के 765,302 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 21.60 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 1,055,027 नमूनों की जांच हुई.

आईसीएमआर ने कहा कि 29 अगस्त तक कुल 41,461,636 नमूनों की जांच हो चुकी है.

कोविड-19 से बीते 24 घंटे में हुई 948 लोगों की मौत में से 328 मरीज महाराष्ट्र और 115 कर्नाटक के थे.

इसके अलावा तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 62, पश्चिम बंगाल के 53, पंजाब के 41, मध्य प्रदेश के 22, झारखंड के 16, दिल्ली के 15, ओडिशा के 14, गुजरात और राजस्थान के 13-13, पुदुचेरी के 12 और छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के 11-11 मरीजों की मौत हो गई.

कोविड-19 से तेलंगाना में 10, हरियाणा में नौ, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में लद्दाख और त्रिपुरा में चार-चार, असम, गोवा और बिहार में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो और हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया.

अब तक हुई कोविड-19 से मरने वाले कुल 63,498 लोगों में से महाराष्ट्र के 24,103 मरीज थे.

इसके अलावा तमिलनाडु के 7,137, कर्नाटक के 5,483, दिल्ली के 4,404, आंध्र प्रदेश के 3,796, उत्तर प्रदेश के 3,365, पश्चिम बंगाल के 3,126, गुजरात के 2,989 और पंजाब के 1,348 मरीजों ने कोविड-19 से जान गंवाई है.

इस महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1,345, राजस्थान में 1,030, तेलंगाना में 818, जम्मू कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, बिहार में 561, ओडिशा में 470, झारखंड में 397, असम में 289, केरल में 280, छत्तीसगढ़ में 262 और उत्तराखंड में 250 लोग काल के गाल में समा चुके हैं.

इसके अतिरिक्त पुदुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 98, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 44, हिमाचल प्रदेश में 34, लद्दाख में 32, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में 70 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं.

दुनियाभर में संक्रमण के मामले 2.5 करोड़ के पार, 8.42 लाख से अधिक की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,009,739 हो गए हैं और अब तक 842,778 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक होने का अनुमान है. केंद्र के अनुसार जांच क्षमता सीमित होने और ऐसे मामले जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, उनका पता नहीं लग पाने के कारण अमेरिका में संक्रमण के मामले कहीं ज्यादा हो सकते हैं.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,961,582 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 182,779 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,846,153 मामले मिले हैं और 120,262 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 987,470 मामले मिले हैं और 17,045 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में अब तक 639,435 मामले आए हैं, जबकि 28,607 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 622,551 मामले हैं और 13,981 लोगों ने जान गंवा दी है.

संक्रमण से सातवें प्रभावित देश कोलंबिया में 599,884 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 19,063 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 591,712 मामले सामने आए हैं और 63,819 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमण के कुल 439,286 (शनिवार तक) मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,011 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें स्थान पर चिली में संक्रमण के 408,009 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11,181 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq