कोरोना वायरस: फिर 78 हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज, कुल मामले 37 लाख के पार हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 2.57 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 8.57 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. ​संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथे देश रूस में कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार हुई.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 2.57 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 8.57 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथे देश रूस में कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार हुई.

A municipal worker wearing a protective suit disinfects the premises of a police station in Srinagar. (Credit: Reuters)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के 78,357 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 37 लाख (3,769,523) के आंकड़े को पार कर गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,045 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 66,333 हो गई.

एक सिंतबर को 24 घंटे में 69 हजार से अधिक मामले सामने आए थे. इससे पहले बीते दो दिनों तक लगातार 78 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे और बीते पांच दिनों में इनकी संख्या 75 हजार से अधिक रही थी.

यह लगातार 14वां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 33वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख से अधिक हो गई है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 29 अगस्त को 76,472, 28 अगस्त को 77,266, 27 अगस्त को 75,760, 26 अगस्त को 67,151, 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे.

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 52 हजार (52,123) से लेकर करीब 70 हजार (69,874) के बीच रही थी.

सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 29 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 76.98 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 2,901,908 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि गिरावट के बाद मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल संक्रमण के 801,282 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.26 प्रतिशत है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार और 23 अगस्त को 30 लाख के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में एक सितम्बर तक कुल 44,337,201 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 1,012,367 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 1,045 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 320 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा कनार्टक के 135, तमिलनाडु के 96, आंध्र प्रदेश के 84, पंजाब के 59, उत्तर प्रदेश के 56, पश्चिम बंगाल के 55 लोग इसमें शामिल हैं.

बिहार के 39, मध्य प्रदेश के 32, दिल्ली के 18, हरियाणा के 17, गुजरात तथा जम्मू कश्मीर के 14-14, राजस्थान के 13, पुदुचेरी के 12, झारखंड, ओडिशा तथा उत्तराखंड के 11-11, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना के 10-10, असम के नौ, त्रिपुरा के पांच, केरल के चार, हिमाचल प्रदेश, गोवा तथा मेघालय के दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि चंडीगढ़, मणिपुर, लद्दाख तथा सिक्किम में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 66,333 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 24,903 लोगों की जान गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 7,418, कर्नाटक में 5,837, दिल्ली में 4,462, आंध्र प्रदेश में 4,053, उत्तर प्रदेश में 3,542, पश्चिम बंगाल में 3,283, गुजरात में 3,034, पंजाब में 1,512 और मध्य प्रदेश में 1,426 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 1,069, तेलंगाना में 846, जम्मू कश्मीर में 717, हरियाणा में 706, बिहार में 621, ओडिशा में 503, झारखंड में 428, असम में 315, केरल में 298, छतीसगढ़ में 287, उत्तराखंड में 280, पुदुचेरी में 240, गोवा में 194 और त्रिपुरा में 118 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

चंडीगढ़ में 57, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 46, हिमाचल प्रदेश में 40, लद्दाख में 35, मणिपुर में 29, मेघालय में 12, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में तीन, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी.

दुनियाभर में मामले 2.57 करोड़ से ज्यादा, 8.57 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,769,252 हो गए हैं और अब तक 857,413 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,075,650 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 184,689 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,950,931 मामले मिले हैं और 122,596 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,001,965 मामले मिले हैं और 17,365 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में अब तक 657,129 मामले आए हैं, जबकि 29,068 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 628,259 मामले हैं और 14,263 लोगों ने जान गंवा दी है.

संक्रमण से सातवें प्रभावित देश कोलंबिया में 624,026 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 20,050 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 606,036 मामले सामने आए हैं और 65,241 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमण के कुल 470,973 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,152 हो गया है.

स्पेन के बाद चिली को पछाड़कर अर्जेंटीना 10वां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 428,239 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8,919 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25