कोरोना: लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 1,100 से अधिक लोगों की मौत, कुल मामले 43 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 89,706 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 4,370,128 हो गए और मृतक संख्या 73,890 हो गई है. वहीं, विश्व में कुल मामले 2.75 करोड़ से ज़्यादा हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या नौ लाख के क़रीब पहुंच गई है.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 89,706 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 4,370,128 हो गए और मृतक संख्या 73,890 हो गई है. वहीं, विश्व में कुल मामले 2.75 करोड़ से ज़्यादा हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या नौ लाख के क़रीब पहुंच गई है.

Kolkata: A wall mural to pay tribute to corona warriors, during the biweekly lockdown to curb COVID-19 spread, in Kolkata, Monday, Sept. 7, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI07-09-2020 000159B)
कोलकाता में कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताते हुए बनाई गई एक पेंटिंग. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 1,100 से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को कोविड-19 के 89,706 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 43 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 4,370,128 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दो सितंबर से यह लगातार आठवां दिन है, जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते आठ सितंबर को 1,133 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096 लोगों की मौत हुई.

तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

इसके अलावा छह सितंबर को 90,632, पांच सितंबर को 86,432, चार सितंबर को 83,341, तीन सितंबर को 83,883, दो सितंबर को 78,357, एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761, 29 अगस्त को 76,472 नए मामले सामने आए थे.

28 अगस्त को पहली बार संक्रमण के नए मामलों की संख्या 70 हजार (75,760) के पार हुई थी. सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

इतना ही नहीं सात अगस्त से यह लगातार 34वां दिन है, जब 60 हजार से अधिक और 30 जुलाई से यह लगातार 42वां दिन है, जब 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

देश में ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 3,398,844 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत हो गई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.69 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में 897,394 लोगों का अब भी कोरोना संक्रमण के लिए इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 20.53 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ सितंबर तक 51,804,677 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 1,154,549 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 1,115 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 380 लोग महाराष्ट्र से थे. इनके अलावा कर्नाटक के 146, तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 73, उत्तर प्रदेश के 71, पंजाब के 67, पश्चिम बंगाल के 57, हरियाणा के 25 लोगों की मौत हुई.

इसी तरह मध्य प्रदेश के 20, दिल्ली के 19, जम्मू कश्मीर तथा झारखंड के 14-14, गुजरात, ओडिशा, केरल तथा राजस्थान के 13-13, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड के 12-12, गोवा के 11, तेलंगाना के 10, त्रिपुरा के नौ, असम के आठ, हिमाचल प्रदेश के पांच, बिहार तथा चंडीगढ़ के चार-चार, सिक्किम के दो और अरुणाचल प्रदेश तथा मणिपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 73,890 मौतों में से सर्वाधिक 27,407 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 8,012, कर्नाटक में 6,680, दिल्ली में 4,618, आंध्र प्रदेश में 4,560 , उत्तर प्रदेश में 4,047, पश्चिम बंगाल में 3,677, गुजरात में 3,133 और पंजाब में 1,990 लोगों की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 1,609, राजस्थान में 1,164, तेलंगाना में 916, हरियाणा में 854, जम्मू कश्मीर में 815, बिहार में 765, ओडिशा में 569, झारखंड में 496, छत्तीसगढ़ में 407, असम में 378, केरल में 372 और उत्तराखंड में 360 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, पुदुचेरी में 337, गोवा में 256, त्रिपुरा में 161, चंडीगढ़ में 78, हिमाचल प्रदेश में 60, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 50, मणिपुर में 39, लद्दाख में 35, मेघालय में 17, नगालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में नौ, सिक्किम में सात और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है.

दुनियाभर में मामले 2.75 करोड़ से ज्यादा, 8.97 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,590,978 हो गए हैं और अब तक 897,833 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,328,051 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 189,680 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,162,073 मामले मिले हैं और 127,464 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,037,526 मामले मिले हैं और 18,080 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में 691,575 मामले आए हैं, जबकि 29,976 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 679,181 मामले हैं और 21,813 लोगों ने जान गंवा दी है. कोलंबिया के बाद दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर मैक्सिको सातवां प्रभावित देश बन गया है. यहां 642,860 मामले सामने आए हैं और 68,484 मौतें हुई हैं.

संक्रमण से आठवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 640,441 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 15,086 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में 634,513 मामले सामने आए हैं और 29,594 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 500,034 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10,405 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq