कोरोना वायरस: संक्रमण के कुल मामले 62 लाख के पार, ठीक होने वालों की संख्या 51 लाख से अधिक हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,225,763 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 97,497 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 3.35 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 10.06 लाख से अधिक लोग की मौत हो चुकी है.

/
A man selling stuffed toys waits for customers at a market amidst the spread of the coronavirus, in New Delhi, India, September 16, 2020. Credit: Reuters Photo

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,225,763 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 97,497 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 3.35 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 10.06 लाख से अधिक लोग की मौत हो चुकी है.

A man selling stuffed toys waits for customers at a market amidst the spread of the coronavirus, in New Delhi, India, September 16, 2020. Credit: Reuters Photo
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80,472 नए मामले सामने आने के बाद देश में बुधवार को संक्रमण के कुल मामले 62 लाख का आंकड़ा पार कर 6,225,763 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान 1,179 और लोगों की मौत के बाद देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 97,497 हो गई है.

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में इस संक्रामक बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 5,187,825 हो गई है, जिसके बाद ठीक होने की दर बढ़कर 83.33 हो गई है.

देश में अभी 940,441 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 15.11 प्रतिशत है. वहीं कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 29 सितंबर तक कुल 74,196,729 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 1,086,688 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. 16 सितंबर को यह आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 29 सितंबर को 70,589, 28 सितंबर को 82,170, 27 सितंबर को 88,600, 26 सितंबर को 85,362, 25 सितंबर को 86,052, 24 सितंबर को 86,508, 23 सितंबर को 83,347, 22 सितंबर को 75,083, 21 सितंबर को 86,961, 20 सितंबर को 92,605, 19 सितंबर को 93,337, 18 सितंबर को 96,424, 17 सितंबर को 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा 16 सितंबर को 90,123, 15 सितंबर को 83,809, 14 सितंबर को 92,071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97,570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 29 सितंबर को 776, लोगों की मौत हुई थी. बीते 28 दिनों में यह पहली बार था, जब मृतकों की संख्या एक हजार से कम रही है.

इसके अलावा 28 सितंबर को 1,039 लोगों की मौत, 27 सितंबर को 1,124, 26 सितंबर को 1,089, 25 सितंबर को 1,141, 24 सितंबर को 1,129, 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 3.35 करोड़ से ज़्यादा, 10.06 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,561,081 हो गए हैं और अब तक 1,006,576 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,190,230 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 205,986 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,777,522 मामले मिले हैं और 142,921 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,162,428 मामले मिले हैं और 20,456 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 824,042 मामले आए हैं, जबकि 25,828 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 808,714 मामले हैं और 32,324 लोगों ने जान गंवा दी है. पेरू के बाद मैक्सिको को पीछे छोड़ते हुए स्पेन सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 748,266 मामले सामने आए हैं और 31,411 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद आठवें प्रभावित देश मैक्सिको में संक्रमण के 738,162 मामले (शनिवार तक) दर्ज हुए हैं, जबकि 77,163 मौतें हुई हैं. मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित अर्जेंटीना में संक्रमण के 736,609 मामले सामने आए हैं और 16,519 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 672,572 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 16,667 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)