कोरोना वायरस: कुल मामलों की संख्या 84 लाख के क़रीब, मृतक संख्या 1.24 लाख से अधिक

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण 50,210 नए मामले सामने आए और 704 और लोगों की मौत हुई. विश्व में कुल मामले 4.81 करोड़ से ज़्यादा हुए, जबकि 12.25 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

//
A resident adjusts the face mask of a health worker during a sanitization drive to control the spreading of coronavirus disease (COVID-19), in a neighbourhood in Kolkata, April 16, 2020. REUTERS/Rupak De Chowdhuri

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण 50,210 नए मामले सामने आए और 704 और लोगों की मौत हुई. विश्व में कुल मामले 4.81 करोड़ से ज़्यादा हुए, जबकि 12.25 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

A resident adjusts the face mask of a health worker during a sanitization drive to control the spreading of coronavirus disease (COVID-19), in a neighbourhood in Kolkata, April 16, 2020. REUTERS/Rupak De Chowdhuri
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के बीते 24 घंटे के दौरान 50,210 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,364,086 लाख हो गए. वहीं 7,711,809 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.20 प्रतिशत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 704 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 124,315 हो गई.

देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 527,962 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.31 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार चार नवंबर तक कुल 114,208,384 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 1,209,425 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 704 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 300 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल के 55, दिल्ली के 51, छत्तीसगढ़ के 50, कर्नाटक के 34, तमिलनाडु के 30 और केरल के 28 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 124,315 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 44,548 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा कर्नाटक के 11,281, तमिलनाडु के 11,244, उत्तर प्रदेश के 7,104, पश्चिम बंगाल के 7,068, आंध्र प्रदेश के 6,744, दिल्ली के 6,703, पंजाब के 4,259 और गुजरात के 3,737 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते चार नवंबर को 46,253, तीन नवंबर को 38,310, दो नवंबर को 45,231, एक नवंबर को 46,963, नए मामले सामने आए.

अक्टूबर महीने की बात करें तो इस महीने की एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते चार नवंबर को 514, तीन नवंबर को 490, दो नवंबर को 496, एक नवंबर को 470 थी.

अक्टूबर महीने में 24 घंटे में मरने वालों की अधिकतम संख्या 1 अक्टूबर को 1,181 थी और न्यूनतम संख्या 27 और 26 अक्टूबर को 480 480 रही.

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 4.81 करोड़ से ज़्यादा, 12.25 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48,136,225 हो गए हैं और अब तक 1,225,913 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 9,487,467 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 233,729 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,590,025 मामले मिले हैं और 161,106 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,699,695 मामले मिले हैं और 29,285 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित फ्रांस में संक्रमण के 1,591,152 मामले आए हैं, जबकि 38,728 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

फ्रांस के बाद छठे प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 1,284,408 मामले हैं और 38,118 लोगों ने जान गंवा दी है. स्पेन के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,205,928 मामले सामने आए हैं और 32,520 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 1,108,086 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 32,013 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद नौवें प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 1,102,305 मामले सामने आए हैं और 47,832 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में संक्रमण के 943,630 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 93,288 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq